ETV Bharat / state

जब प्रमुख सचिव ने मंत्री का नहीं उठाया फोन, तो मांगनी पड़ गई लिखित में मांफी - Iqbal Singh

मध्यप्रदेश में अफसरशाही अब हाबी होती नहीं दिख रही है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां प्रमुख सचिव को मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से लिखित मांफी मांगनी पड़ी, पढ़िए पूरी ख़बर

Principal Secretary apologizes to Minister
प्रमुख सचिव ने मंत्री से मांगी माफी
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 11:04 PM IST

शिवपुरी। शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल में मंत्रालय का माहौल एकदम बदला हुआ है, पहले की तरह अफसरशाही हावी नहीं हो पा रही है, इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला. एक मंत्री की उपेक्षा प्रमुख सचिव को इतनी भारी पड़ी कि उन्हें मुख्य सचिव इकबाल सिंह की लताड़ के बाद मंत्री से लिखित में माफी मांगनी पड़ी है, मामला खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नीरज मंडलोई से जुड़ा है, मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव का माफीनामा मंत्री यशोधरा राजे को भेज दिया है.

  • प्रमुख सचिव ने मंत्री का नहीं उठाया फोन

दरअसल यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी में ड्रीम रोड प्रोजेक्ट के संबंध में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई से मिलना चाहती थी, पांच नवंबर से लगातार वे कई दिन तक मंडलोई को फोन करती रही, मंडलोई ने न तो उनका फोन उठाया और न ही पलटकर फोन किया. इससे नाराज यशोधरा राजे सिंधिया ने 11 नवंबर को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को नोटशीट भेजकर प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई की शिकायत की.

  • प्रमुख सचिव ने मंत्री से मांगी लिखित में मांफी

यशोधरा का कहना था कि प्रमुख सचिव द्वारा मंत्री की इस तरह उपेक्षा हैरान करने वाली है, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने 12 नवंबर को इसी नोट शीट पर अपने हाथ से लिखकर नीरज मंडलोई को तत्काल स्पष्टीकरण देने को कहा, अगले दिन 13 नवंबर को प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने मुख्य सचिव को अपना स्पष्टीकरण भेजते हुए अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगते हुए भरोसा दिलाया कि वे भविष्य में इस तरह की भूल नहीं करेंगे.

खास बात यह है कि इकबाल सिंह बैस ने नीरज मंडलोई का स्पष्टीकरण और माफीनामा खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को भेज दिया है.

शिवपुरी। शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल में मंत्रालय का माहौल एकदम बदला हुआ है, पहले की तरह अफसरशाही हावी नहीं हो पा रही है, इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला. एक मंत्री की उपेक्षा प्रमुख सचिव को इतनी भारी पड़ी कि उन्हें मुख्य सचिव इकबाल सिंह की लताड़ के बाद मंत्री से लिखित में माफी मांगनी पड़ी है, मामला खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नीरज मंडलोई से जुड़ा है, मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव का माफीनामा मंत्री यशोधरा राजे को भेज दिया है.

  • प्रमुख सचिव ने मंत्री का नहीं उठाया फोन

दरअसल यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी में ड्रीम रोड प्रोजेक्ट के संबंध में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई से मिलना चाहती थी, पांच नवंबर से लगातार वे कई दिन तक मंडलोई को फोन करती रही, मंडलोई ने न तो उनका फोन उठाया और न ही पलटकर फोन किया. इससे नाराज यशोधरा राजे सिंधिया ने 11 नवंबर को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को नोटशीट भेजकर प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई की शिकायत की.

  • प्रमुख सचिव ने मंत्री से मांगी लिखित में मांफी

यशोधरा का कहना था कि प्रमुख सचिव द्वारा मंत्री की इस तरह उपेक्षा हैरान करने वाली है, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने 12 नवंबर को इसी नोट शीट पर अपने हाथ से लिखकर नीरज मंडलोई को तत्काल स्पष्टीकरण देने को कहा, अगले दिन 13 नवंबर को प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने मुख्य सचिव को अपना स्पष्टीकरण भेजते हुए अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगते हुए भरोसा दिलाया कि वे भविष्य में इस तरह की भूल नहीं करेंगे.

खास बात यह है कि इकबाल सिंह बैस ने नीरज मंडलोई का स्पष्टीकरण और माफीनामा खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.