भोपाल। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा है कि यह अटल बिहारी वाजपेयी वाली बीजेपी नहीं, जिसने एक सीट के लिए अपनी सरकार गंवा दी थी. जिस तरह अशोक स्तंभ में खुले मुंह का शेर बनाया गया है, उसी तरह सरकार खुले मुंह से सभी को डरा रही है. उन्होंने कहा कि मेरे राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने से बीजेपी डर गई है और इसलिए सदस्यों को तोड़ने में जुटी है.
मुर्मू को प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनाते : यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैं द्रौपजी मुर्मू का व्यक्तिगत तौर पर सम्मान करता हूं लेकिन देखना होगा कि वह किस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या हमें एक साइलेंट राष्ट्रपति चाहिए. क्या देश को एक रबर स्टांप राष्ट्रपति चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि आदिवासियों के उत्थान के लिए बीजेपी कुछ करना चाहती है तो द्रौपदी मुर्मू को देश का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनाती.
![Why BJP not make Murmu prime minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-02-yashwant-sinha-pkg-7205554_14072022161527_1407f_1657795527_81.jpg)
चुनाव आयोग को पत्र भेजेंगे : बीजेपी जिस तरह से विधायकों को वोटिंग के लिए प्रलोभन दे रही है, उसको लेकर दूसरी तमाम पार्टियों के सामने सवाल उठाएंगे कि क्या इस तरह से देश में हालात बनाए रखे जाएं. यशवंत सिन्हा ने कहा कि बीजेपी को चुनाव में खतरा है. इसीलिए महाराष्ट्र और गोवा में उथल-पुथल है. मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा कांग्रेस विधायक को प्रलोभन दिए जाने के मामले में चुनाव आयोग और रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र भेजेंगे.
लगातार गिर रही देश की अर्थव्यवस्था : देश के आर्थिक हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व वित्त मंत्री और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपए की जितनी लगातार गिरावट हो रही है, उतनी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी. नरेंद्र मोदी जब 2014 में प्रधानमंत्री बने थे, उस वक्त अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपए की कीमत ₹54 थी, जो अब 78 रुपए प्रति डॉलर पहुंच गई है. रुपए की गिरावट रोकने के लिए केंद्र सरकार करीब 54 बिलियन डॉलर खर्च कर चुकी है.
![Why BJP not make Murmu prime minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15822719_711_15822719_1657797585310.png)
मध्य प्रदेश पर कर्ज बढ़कर 3.25 लाख करोड़ पहुंचेगा : यशवंत सिन्हा ने कहा कि मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. मध्य प्रदेश पर मार्च 2022 की स्थिति में 2.73 लाख करोड़ हो गया था,जो मार्च 2023 में 3.25 लाख करोड़ पहुंच जाएगा. इसके बाद भी केंद्र की सरकार इसको लेकर चुप्पी साधे हुए है. (Presidential candidate Yashwant Sinha said) (Saddened by purchase of MLAs) (Complain to election Commission)