भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह का जन्मदिन 5 नवंबर को मनाया जाना है, लेकिन उससे पहले ही उनकी याद में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शहर के मिंटो हॉल में श्रद्धांजलि के रुप में एक लघु फिल्म प्रस्तुतीकरण किया गया. जिसको अर्जुन सिंह कि बेटी वीणा सिंह ने बनवाया है.
अर्जुन सिंह सद्भावना फाउंडेशन के तहत हुए इस कार्यक्रम में अर्जुन सिंह के जीवन के उन पहलुओं पर केंद्रित लघु फिल्म का निर्माण किया गया है. जिससे आज भी कई लोग अनजान थे. इस फिल्म के माध्यम से अर्जुन सिंह के राजनीतिक जीवन की शुरुआत से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का सफर बखूबी दर्शाया गया है.
इस फिल्म में देश के शीर्षस्थ राजनीतिज्ञों और पत्रकारों के विचारों के साथ ही उनके कृतित्व को रेखांकित किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन लवलीन ने किया है और संगीत सुप्रसिद्ध सरोद वादक पद्मश्री उस्ताद अमजद अली खान ने किया है.
वीणा सिंह का कहना है कि उनके पिता भारत की विभिन्नता में एकता और धर्मनिरपेक्षता के प्रबल समर्थक थे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. गरीबों और पिछड़ों के कल्याण के प्रति हमेशा समर्पित रहते थे. सरल स्वभाव के साथ ही विपरीत परिस्थितियों में कभी विचलित नहीं होते थे, वे एक दूरदर्शी नेता थे. हमारा उद्देश उनके अधूरे अधूरे कामों को मिलकर पूरा करना है.