ETV Bharat / state

'गमक' श्रृंखला: नाटक तीडोराव का मंचन, तीडो ने तुक्को के सहारे किया शासन - Bhopal of Culture Department

भोपाल के रविंद्र भवन में सादात भारती के निर्देशन में विजयदान देथा की मूल रचना की तीडोराव का मंचन हुआ. नाटक में तीडो के तुक्के को लोग चमत्कार समझने लगते हैं और उसमें आस्था रखने लगते हैं.

Staging of play Tidorao
नाटक तीडोराव का मंचन
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 11:01 PM IST

भोपाल। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित गमक श्रृंखला की सप्ताहांत प्रस्तुतियों के तहत नाटक आयोजित किया गया. भोपाल के रविंद्र भवन में सादात भारती के निर्देशन में विजयदान देथा की मूल रचना की तीडोराव का मंचन हुआ. इस नाटक में निकम्मा तीडो को आकस्मिक हुई घटना से लाभान्वित होकर, कर्म के प्रति निकम्मा और आलसी हो जाता है. तीडो के तुक्के तो कितने सटीक लगते हैं कि लोग के तीडो के तुक्के को चमत्कार समझने लगते हैं और उसमें आस्था रखने लगते हैं. जिसके कारण तीडो अपने तुक्के के सहारे अंधविश्वास के बल पर शासन की बागडोर संभालने लगता है.

नाटक तीडोराव का मंचन

प्रस्तुति में मंच पर अभिनय किया

आदित्य गोस्वामी, योगेश तिवारी, अनन्या तिवारी, शिवा रजक, निहाल गुप्ता, ध्रुव शर्मा, गणेश माथुर, ज्योति सिंह, शिवानी अहिरवार, दीपक केवट, अनुज मिश्रा, अंजली गुप्ता प्रह्लाद रजक, अनिल बर्मन एवं सतीश अहिरवार ने किया.

Staging of play Tidorao
नाटक तीडोराव का मंचन

मंच व्यवस्थापक अनुज शर्मा, मंच सामग्री सतीश अहिरवार. लक्ष्मी नारायण शर्मा ने संगत की हारमोनियम पर गणेश माथुर, ताल वाद पर राजेश चौरसिया, गायक वृंद विनोद सूर्यवंशम, अनन्या, ज्योति, शिवानी, अनुज एवं निहाल गीत थे. अफसर हुसैन व प्रवीण चौबे के प्रकाश परिकल्पना बालेंद्र सिंह, वेशभूषा रोजलीन, रूप सज्जा शिवानी, मास्क अनिल शर्मा, अनुज मिश्रा, मूल रचना विजयदान देथा नाट्य रूपांतरण अफसर हुसैन और मंच परिकल्पना एवं निर्देशन सादात भारती का था.

भोपाल। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित गमक श्रृंखला की सप्ताहांत प्रस्तुतियों के तहत नाटक आयोजित किया गया. भोपाल के रविंद्र भवन में सादात भारती के निर्देशन में विजयदान देथा की मूल रचना की तीडोराव का मंचन हुआ. इस नाटक में निकम्मा तीडो को आकस्मिक हुई घटना से लाभान्वित होकर, कर्म के प्रति निकम्मा और आलसी हो जाता है. तीडो के तुक्के तो कितने सटीक लगते हैं कि लोग के तीडो के तुक्के को चमत्कार समझने लगते हैं और उसमें आस्था रखने लगते हैं. जिसके कारण तीडो अपने तुक्के के सहारे अंधविश्वास के बल पर शासन की बागडोर संभालने लगता है.

नाटक तीडोराव का मंचन

प्रस्तुति में मंच पर अभिनय किया

आदित्य गोस्वामी, योगेश तिवारी, अनन्या तिवारी, शिवा रजक, निहाल गुप्ता, ध्रुव शर्मा, गणेश माथुर, ज्योति सिंह, शिवानी अहिरवार, दीपक केवट, अनुज मिश्रा, अंजली गुप्ता प्रह्लाद रजक, अनिल बर्मन एवं सतीश अहिरवार ने किया.

Staging of play Tidorao
नाटक तीडोराव का मंचन

मंच व्यवस्थापक अनुज शर्मा, मंच सामग्री सतीश अहिरवार. लक्ष्मी नारायण शर्मा ने संगत की हारमोनियम पर गणेश माथुर, ताल वाद पर राजेश चौरसिया, गायक वृंद विनोद सूर्यवंशम, अनन्या, ज्योति, शिवानी, अनुज एवं निहाल गीत थे. अफसर हुसैन व प्रवीण चौबे के प्रकाश परिकल्पना बालेंद्र सिंह, वेशभूषा रोजलीन, रूप सज्जा शिवानी, मास्क अनिल शर्मा, अनुज मिश्रा, मूल रचना विजयदान देथा नाट्य रूपांतरण अफसर हुसैन और मंच परिकल्पना एवं निर्देशन सादात भारती का था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.