भोपाल। हमीदिया अस्पताल में आए दिन मरीज के परिजनों की अस्पताल के स्टाफ,डॉक्टर्स और जूनियर डॉक्टर्स के साथ झगड़े की खबरें सुनने को मिलती है. एसडीएम ने मामले में एक रिपोर्ट तैयार की है. एसडीएम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर अब काम किया जाएगा.
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में पिछले हफ्ते भी मरीज के परिजनों की डॉक्टर के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद संभायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने जांच कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए थे. कमेटी में जांच कर रहे हुजूर एसडीएम राजकुमार खत्री का कहना है कि हमीदिया अस्पताल में आये दिन होने वाले विवाद की वजह वहां पर वार्डबॉय समेत स्टाफ और संसाधनों की कमी है.
मरीज को समय पर अटेंड नहीं कर पाते और विवाद के हालात बन जाते हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर जांच कमेटी ने एक रिपोर्ट तैयार की है. जिसके आधार पर आगे काम किया जाएगा.