भोपाल| राजधानी में कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों की संख्या पिछले पांच दिनों में तेजी से बढ़ी है. जिसमें ना केवल अलग-अलग मस्जिदों में ठहरे जमाती हैं, बल्कि स्वास्थ्य विभाग और कई पुलिसकर्मी के साथ-साथ उनके परिवार भी इस संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं. जिसके चलते शहर में मौजूद विदेशी तबलीगी जमातियों की पूरी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने अब उनको डिपोर्ट (देश से बाहर) करने की तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल उनकी संख्या 70 के करीब बताई जा रही है.
बता दें कि मार्च के पहले सप्ताह में बेल्जियम, म्यांमार , कनाडा, आइवरी पोस्ट से तबलीगी जमातियों भोपाल पहुंची थी. इनमें अधिकांश जमाती शहर के श्यामला हिल्स, ऐशबाग और जहांगीराबाद क्षेत्र स्थित मस्जिदों में आकर रुके हुए थे. उनके द्वारा पुलिस को लगातार गुमराह भी किया गया है और आधी अधूरी जानकारी ही उपलब्ध कराई गई थी. जानकारी खुफिया पुलिस से जब भोपाल पुलिस को लगी तो स्थानीय थानों से अपने-अपने चार्ली को उन मस्जिदों में पहुंचाया गया और तबलीगी जमातियों की जानकारी जुटाना शुरू कर दी गई थी.
भोपाल में करीब 70 विदेशी तबलीगी जमातियों को ढूंढ निकाला गया है. जिनकी मेडिकल जांच कराई गई. जिसमें से 20 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पुलिस इन तबलीगी जमातियों पर अपराध कायम करना चाहती थी लेकिन विदेशी नागरिक होने और विदेश नीतियों की कई तरह की मुश्किलों की वजह से ऐसा संभव नजर नहीं आ रहा है. यही वजह है कि अब इन सभी तबलीगी जमातियों के देश के दूतावासों को इनके यहां होने की जानकारी भेजी जा रही है. प्रशासन उन्हें जल्द देश से बाहर करने की तैयारी में जुट गया है.