भोपाल। लगातार ठंड के बाद साल के आखिरी दिन भी राजधानी में कोहरे का कहर जारी रहा, जिस कारण बड़े तालाब के आस-पास का नजारा बेहद मनमोहक हो गया है. पर्यटक भी इसका आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं और बोट क्लब में बोटिंग का मजा ले रहे हैं. साथ ही बड़ा तालाब में पर नए साल को लेकर मनाए जाने वाले 'जश्न ए भोपाल' की भी तैयारियां जोरों हैं.
राजधानी भोपाल के बोट क्लब में पर्यटन विभाग की ओर से पहली बार नए साल को लेकर जश्ने भोपाल का आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारियां यहां पर चल रही है जिसने नए साल के आगाज पर म्यूजिक, डांस के कार्यक्रम के साथ फूड स्टॉल लोगों के लिए लगाए गए हैं. वहीं प्रशासन ने भी यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.
बता दें की मौसम विभाग के मुताबिक नए साल के पहले ही दिन राजधानी में बारिश हो सकती है और पहले से थोड़ा कम हुई ठंड दोबारा अपने सुरूर पर आ सकती है, जिस कारण आने वाले कुछ दिनों में दोबारा राजधानी का पारा गिर सकता है.