भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने कांग्रेस कार्यालय में युवक कांग्रेस की अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में कमलनाथ सरकार की जनहित योजनाएं जनता तक पहुंचाने और मप्र युवक कांग्रेस संगठन को देश में सबसे मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में यूपी के रायबरेली से आए मप्र युवक कांग्रेस के प्रभारी राहुल बाजपेई ने बताया कि सबसे पहली कोशिश यह होगी कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद जो लोग मुश्किल समय में भी उनकी सरकार के साथ खड़े हुए थे, उन्हें जन हितेषी योजनाओं का लाभ दिया जाए. इसके साथ ही मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस को देश का सबसे मजबूत संगठन बनाया जाए.
राहुल बाजपेई ने बताया कि कमलनाथ सरकार में जो काम हो रहे हैं, जो अधूरे पड़े हैं और जो नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का काम किया जा रहा है. वहीं जिन लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें युवक कांग्रेस के जरिए सरकार से जोड़ने का काम किया जाएगा.