भोपाल। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में और उत्तर प्रदेश के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से लेकर एक ट्रफ लाइन पूर्वी मप्र से होकर तेलंगाना और चक्रवात से एक अन्य ट्रफ लाइन उत्तरी बांग्लादेश तक बनी हुई है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ने और अरब सागर में मानसून की हलचल बढ़ने तेज होने से वातावरण में नमी बढ़ने लगी है.
इंदौर संभाग से मानसून की होगी एंट्री : मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 48 घंटे बाद मौसम के बदलन के आसार हैं. 10-12 जून से इंदौर-भोपाल में प्री मानसून एक्टिविटी शुरू होंगी, जो 19 तक जारी रहेगी. मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने बुधवार को 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और 7 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं 10 जून को धूलभरी आंधी चलने के साथ ही जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना भी जताई है. संभावना है कि इंदौर संभाग से मानसून एंट्री कर सकता है. वहीं 20 जून तक मानसून की एंट्री हो सकती है. भोपाल में 16 जून, इंदौर में 18 जून और ग्वालियर में 22 जून के पश्चात में मानसून के आने की संभावना जताई जा रही
IIT Indore: स्टूडेंट चैप्टर IIT इंदौर ने 500 डॉलर के अनुदान के साथ जीता 2021 बेस्ट चैप्टर अवार्ड
सबसे ज्यादा गर्म रहा खजुराहो : पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान खजुराहो में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. नौगांव, खजुराहो और राजगढ़ में हीट वेव का असर देखने को मिला. बुधवार को बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, झाबुआ और अलीराजपुर में गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई. वही 7 जिलों छतरपुर, दमोह, निवाड़ी, राजगढ, भिंड, दतिया और ग्वालियर जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया था. (Pre monsoon activity start from June 10) (Monsoon will enter from Indore division)