भोपाल। शासकीय स्कूलों में 20 मार्च से प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी में हैं. स्कूल शिक्षा विभाग अप्रेल माह में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रतिमाह छात्रों की ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है. फरवरी माह में छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षा पूर्ण होने के बाद अब 20 मार्च से प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.
- विभाग ने दिए स्कूलों को निर्देश
फरवरी माह में आयोजित हुई अर्धवार्षिक परीक्षा में छात्रों का परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहा था. राजधानी में प्री बोर्ड परीक्षा का परिणाम 20% रहा. छात्रों के खराब प्रदर्शन के बाद स्कूल शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा के परिणामों को सुधारने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अप्रेल के पहले सप्ताह में होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा का समय बदलकर 20 मार्च कर दिया है. प्री बोर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रेल के पहले सप्ताह में घषित किया जाएगा. इसमें जो छात्र कमजोर होंगे उनकी एक्सट्रा क्लासेस लगाई जाएगी. जिससे बोर्ड परीक्षा में छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
- बोर्ड परीक्षा जैसा होगा पैटर्न
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि स्कूलों में अर्ध वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. अब बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. जिसके लिए विभाग ने 20 मार्च को प्री बोर्ड परीक्षा कराने के आदेश दिए है. विभाग के आदेशानुसार स्कूलों में 20 मार्च से ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसका पैटर्न बोर्ड परीक्षा के जैसा ही होगा. उन्होंने बताया इन परीक्षा में छात्रों का आकलन किया जएगा. जो छात्र अच्छा प्रर्दशन नहीं करेंगे उनको स्कूल एक्सट्रा क्लास देंगे. जिससे बोर्ड परीक्षा में छात्र बेहतर प्रदर्शन करें.