ETV Bharat / state

गोडसे पर बीजेपी-कांग्रेस में महाभारत, शोभा ओझा का रामेश्वर शर्मा पर निशाना - राज्य सरकार

शोभा ओझा ने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पीसीसी आने वाले भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का फूलों से स्वागत करेंगे. बावजूद इसके जब कांग्रेस विधायक ने शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन की बात कही है.

Pragya Thakur gets face to face with Congress BJP
प्रज्ञा ठाकुर पर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 9:02 AM IST

भोपाल। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हो गई हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के पीसीसी में 6 दिसंबर को मिठाई बांटे जाने के एलान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी, महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलती है. वो गोडसे की तरह नफरत फैलाने वाली विचारधारा के ठीक विपरीत आपसी भाईचारे का संदेश देती आई है.

शोभा ओझा ने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पीसीसी आने वाले भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का फूलों से स्वागत करेंगे. बावजूद इसके कांग्रेस विधायक ने शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन की बात कही है.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय के घेराव का ऐलान करते हुए कहा कि इस बात से नाराज बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने 6 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर शौर्य दिवस के मौके पर मिठाई खिलाने की बात कही है. उन्होंने विधायक के इस ऐलान को लेकर कहा कि पीसीसी पहुंचने वाले भाजपा नेताओं का स्वागत वह फूल मालाओं से करेगी.

ओझा ने विधायक रामेश्वर शर्मा पर साधा निशाना
शोभा ओझा ने कहा कि गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने वाली प्रज्ञा ठाकुर को शेरनी का दर्जा देने वाले विधायक रामेश्वर शर्मा की भी राष्ट्रपिता के प्रति घृणित सोच अब स्पष्ट हो चुकी है. ऐसी परिस्थिति में जब देश की सुप्रीम कोर्ट भी बाबरी विध्वंस को असंवैधानिक और गैरकानूनी ठहरा चुकी है.

उन्होंने कहा कि भाजपा से किसी तरह की कार्रवाई की उम्मीद इसलिए नहीं की जा सकती, क्योंकि गांधी का अपमान करने पर भाजपा ने प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मामलों जैसी संसदीय समिति में स्थान देकर प्रोत्साहित किया था.

उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के हिंसक चरित्र के ठीक विपरीत कांग्रेस पार्टी उनके कार्यालय में आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत करेगी.

भोपाल। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हो गई हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के पीसीसी में 6 दिसंबर को मिठाई बांटे जाने के एलान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी, महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलती है. वो गोडसे की तरह नफरत फैलाने वाली विचारधारा के ठीक विपरीत आपसी भाईचारे का संदेश देती आई है.

शोभा ओझा ने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पीसीसी आने वाले भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का फूलों से स्वागत करेंगे. बावजूद इसके कांग्रेस विधायक ने शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन की बात कही है.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय के घेराव का ऐलान करते हुए कहा कि इस बात से नाराज बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने 6 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर शौर्य दिवस के मौके पर मिठाई खिलाने की बात कही है. उन्होंने विधायक के इस ऐलान को लेकर कहा कि पीसीसी पहुंचने वाले भाजपा नेताओं का स्वागत वह फूल मालाओं से करेगी.

ओझा ने विधायक रामेश्वर शर्मा पर साधा निशाना
शोभा ओझा ने कहा कि गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने वाली प्रज्ञा ठाकुर को शेरनी का दर्जा देने वाले विधायक रामेश्वर शर्मा की भी राष्ट्रपिता के प्रति घृणित सोच अब स्पष्ट हो चुकी है. ऐसी परिस्थिति में जब देश की सुप्रीम कोर्ट भी बाबरी विध्वंस को असंवैधानिक और गैरकानूनी ठहरा चुकी है.

उन्होंने कहा कि भाजपा से किसी तरह की कार्रवाई की उम्मीद इसलिए नहीं की जा सकती, क्योंकि गांधी का अपमान करने पर भाजपा ने प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मामलों जैसी संसदीय समिति में स्थान देकर प्रोत्साहित किया था.

उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के हिंसक चरित्र के ठीक विपरीत कांग्रेस पार्टी उनके कार्यालय में आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत करेगी.

Intro:भोपाल। सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा सदन में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने का मामला अभी भी सुर्खियों में है।दरअसल कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय के घेराव का ऐलान किया था। इस बात से नाराज बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने 6 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर शौर्य दिवस के मौके पर मिठाई खिलाने की बात कही थी। भाजपा विधायक के इस ऐलान को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि पीसीसी पहुंचने वाले भाजपा नेताओं का स्वागत वह फूल मालाओं से करेगी। क्योंकि गांधी और गोडसे की विचारधारा में यही मूलभूत अंतर है।


Body:मध्य प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा पीसीसी में 6 दिसंबर को मिठाई बाटे जाने के एलान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है। कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलती है।वह गोडसे की तरह नफरत फैलाने वाली विचारधारा के ठीक विपरीत आपसी भाईचारे का संदेश देती आई है। लिहाजा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पीसीसी आने वाले भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का फूलों से स्वागत करेंगे। बावजूद इसके जब कांग्रेस विधायक ने शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा कार्यालय सामने प्रदर्शन की बात कही तो भाजपा की तरफ से स्वागत के लिए लठैत तैनात कर दिए गए थे। गांधी और गोडसे की विचारधारा में यही फर्क है।


Conclusion:शोभा ओझा ने कहा कि गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने वाली प्रज्ञा ठाकुर को शेरनी का दर्जा देने वाले विधायक रामेश्वर ठाकुर की भी राष्ट्रपिता के प्रति घृणित सोच अब स्पष्ट हो चुकी है. ऐसी परिस्थिति में जब देश की सुप्रीम कोर्ट भी बाबरी विध्वंस को असंवैधानिक और गैरकानूनी ठहरा चुकी है। तब उस कृत्य के लिए गौरव की भावना की अनुभूति साफ तौर से देश की सर्वोच्च अदालत के प्रति भाजपा के असम्मान को दर्शा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा से किसी तरह की कार्रवाई की उम्मीद इसलिए नहीं की जा सकती है। क्योंकि गांधी का अपमान करने पर भाजपा ने प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मामलों जैसी संसदीय समिति में स्थान देकर प्रोत्साहित किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के हिंसक चरित्र के ठीक विपरीत कांग्रेस पार्टी उनके कार्यालय में आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत करेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.