भोपाल। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हो गई हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के पीसीसी में 6 दिसंबर को मिठाई बांटे जाने के एलान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी, महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलती है. वो गोडसे की तरह नफरत फैलाने वाली विचारधारा के ठीक विपरीत आपसी भाईचारे का संदेश देती आई है.
शोभा ओझा ने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पीसीसी आने वाले भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का फूलों से स्वागत करेंगे. बावजूद इसके कांग्रेस विधायक ने शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन की बात कही है.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय के घेराव का ऐलान करते हुए कहा कि इस बात से नाराज बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने 6 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर शौर्य दिवस के मौके पर मिठाई खिलाने की बात कही है. उन्होंने विधायक के इस ऐलान को लेकर कहा कि पीसीसी पहुंचने वाले भाजपा नेताओं का स्वागत वह फूल मालाओं से करेगी.
ओझा ने विधायक रामेश्वर शर्मा पर साधा निशाना
शोभा ओझा ने कहा कि गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने वाली प्रज्ञा ठाकुर को शेरनी का दर्जा देने वाले विधायक रामेश्वर शर्मा की भी राष्ट्रपिता के प्रति घृणित सोच अब स्पष्ट हो चुकी है. ऐसी परिस्थिति में जब देश की सुप्रीम कोर्ट भी बाबरी विध्वंस को असंवैधानिक और गैरकानूनी ठहरा चुकी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा से किसी तरह की कार्रवाई की उम्मीद इसलिए नहीं की जा सकती, क्योंकि गांधी का अपमान करने पर भाजपा ने प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मामलों जैसी संसदीय समिति में स्थान देकर प्रोत्साहित किया था.
उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के हिंसक चरित्र के ठीक विपरीत कांग्रेस पार्टी उनके कार्यालय में आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत करेगी.