भोपाल। ई-टेंडर घोटाले मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. सरकार के निशाने पर आए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती के बाद अब बीजेपी भी आ गई हैं. वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ई-टेंडर के जरिए उनके चरित्र की हत्या करने की कोशिश की जा रही है.
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के एक और करीबी मुकेश शर्मा के खिलाफ EOW की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री ने कहा कि जानबूझकर आयकर विभाग की मदद से पुराने मुद्दे उठाए जा रहे हैं. नरोत्तम ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनके खिलाफ सबूत हैं तो कार्रवाई करें. मिश्रा ने EOW की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कमलनाथ की कपिला गाय हो गई है.
हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ अकेले खड़े नजर आ रहे. नरोत्तम मिश्रा अब अकेले नहीं दिखाई दे रहे हैं, शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती के बाद बीजेपी मिश्रा के समर्थन में खड़ी हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी का कहना है कि इस मामले पार्टी नरोत्तम मिश्रा के साथ खड़ी है. वहीं उन्होंने EOW को कांग्रेस सरकार के हाथ की कठपुतली बताया है. गौरतलब है कि ई-टेंडर मामले में EOW ने नरोत्तम मिश्रा के करीबी दो निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडेय को हिरासत में लिया है.