भोपाल। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुझाव देते हुए कहा कि मीडिया और अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दिया जाए. उनके इस ट्वीट पर अब विवाद बढ़ता दिख रहा है. कांग्रेस जहां उनके ट्वीट का स्वागत करती नजर आ रही है, तो बीजेपी ने इस ट्वीट को उमा भारती का निजी बयान बताया है.
उमा भारती ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश मीरचंदानी का कहना है कि उमा भारती एक संवेदनशील नेता हैं, निश्चित रूप से यदि कोई हृदय विदारक घटना घटी है तो सभी का मन व्यथित और दुखी होता है. उन्होंने जो कहा वो उनका व्यक्तिगत विचार है. प्रशासन के लोगों से जो भी गलतियां हो रही हैं या फिर प्रशासन गाहे-बगाहे जानबूझकर अनजाने में कोई त्रुटि कर रहा है, तो उसको सुधारा जाना जरुरी है. पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यह बात कह चुके हैं.
वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में मानवता को शर्मसार करते हुए जिस प्रकार से एक अनुसूचित जाति की बच्ची के साथ अमानवीय कृत्य करके उसकी हत्या की गयी है. यह बहुत गलत हुआ है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जिस तरह से अपना बयान जारी किया है, वह उत्तर प्रदेश सरकार की कारगुजारियों को उजागर और बेनकाब कर रहा है. उन्होंने कहा कि उमा भारती अनुभवी नेता है, जो बयान उन्होंने जारी किया है वह बिल्कुल सही है, क्योंकि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होना ही चाहिए वरना कांग्रेस देश भर में इस मामले पर आंदोलन करेगी.