भोपाल। इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' को लेकर दिए विज्ञापन पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. वहीं कांग्रेस के सवाल पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
मास्क के लिए 3 लाख का विज्ञापन
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कहने पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पेपर में एक विज्ञापन दिया है, जिसमें लिखा है कि पेपर ऐड्स पर 3 लाख रुपए खर्च कर रहा हूं. सिर्फ आपसे मास्क के आग्रह के लिए, मास्क जरूर लगाएं.
-
यह तो हद हो गयी...
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“ बल्लेबाज़ी कांड , अंडरवियर कांड , मै हूँ खलनायक “ के बाद अब 3 लाख का विज्ञापन ?
एक जनसेवक द्वारा लाखों के विज्ञापन सिर्फ़ आग्रह के लिये , इतने रुपये में मास्क ख़रीदकर ग़रीबों में बाँट देते , ग़रीबों का इलाज करवा देते ?
आप धनाढ्य है , यह बताना चाहते है... pic.twitter.com/Wx6QCpgNV9
">यह तो हद हो गयी...
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 24, 2021
“ बल्लेबाज़ी कांड , अंडरवियर कांड , मै हूँ खलनायक “ के बाद अब 3 लाख का विज्ञापन ?
एक जनसेवक द्वारा लाखों के विज्ञापन सिर्फ़ आग्रह के लिये , इतने रुपये में मास्क ख़रीदकर ग़रीबों में बाँट देते , ग़रीबों का इलाज करवा देते ?
आप धनाढ्य है , यह बताना चाहते है... pic.twitter.com/Wx6QCpgNV9यह तो हद हो गयी...
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 24, 2021
“ बल्लेबाज़ी कांड , अंडरवियर कांड , मै हूँ खलनायक “ के बाद अब 3 लाख का विज्ञापन ?
एक जनसेवक द्वारा लाखों के विज्ञापन सिर्फ़ आग्रह के लिये , इतने रुपये में मास्क ख़रीदकर ग़रीबों में बाँट देते , ग़रीबों का इलाज करवा देते ?
आप धनाढ्य है , यह बताना चाहते है... pic.twitter.com/Wx6QCpgNV9
विज्ञापन से बेहतर मास्क बांट देते
विधायक आकाश विजयवर्गीय के इस विज्ञापन पर कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया है. सलूजा ने ट्वीट कर लिखा है कि यह तो हद हो गयी,'बल्लेबाज़ी कांड , अंडरवियर कांड, मै हूं खलनायक' के बाद अब 3 लाख का विज्ञापन ? एक जनसेवक द्वारा लाखों के विज्ञापन सिर्फ आग्रह के लिये , इतने रुपये में मास्क ख़रीदकर गरीबों में बांट देते, गरीबों का इलाज करवा देते?आप धनाढ्य है , यह बताना चाहते हैं.
मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा, मंत्री ने भीड़ में जाकर लोगों को पहनाया मास्क
कांग्रेस को हर चीज में दिखती है राजनीति
वहीं इस मामले में बीजेपी का कहना है कि मध्यप्रदेश में संक्रमण को रोकने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिससे जनता भी संक्रमण के खतरे को समझें और यही कारण है कि तमाम प्रचार प्रसार के संसाधनों के साथ जनता तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस को सिर्फ हर चीज में राजनीति दिखती है, कभी आकर आकर कुछ काम नहीं कर सकते.
हालांकि इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का यह पहला मौका नहीं है जब उनका विज्ञापन या बयान विवादों में आया हो, इससे पहले भी बल्ला कांड को लेकर आकाश विजयवर्गीय पूरे देश में चर्चा में थे. अब सिर्फ मास्क की अपील के लिए तीन लाख का विज्ञापन देना भी कहीं ना कहीं आकाश विजयवर्गीय को विवादों में ला रहा है.