भोपाल/ दिल्ली। जाकिर नाइक के आरोपों पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जाकिर नाइक के आरोपों का खंडन करने की मांग की है, साथ ही उनका ये भी कहना है कि, अगर ऐसा नहीं होता है तो माना जाएगा कि देश द्रोही जाकिर का आरोप सही है.
-
मा प्रधान मंत्री जी तथा मा गृह मंत्री जी को डॉ ज़ाकिर नाइक के आरोप का विधिवत खंडन करना चाहिये। यदि नहीं करते हैं तो यही माना जायेगा कि “देशद्रोही” डॉ ज़ाकिर नाइक का आरोप सही है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मा प्रधान मंत्री जी तथा मा गृह मंत्री जी को डॉ ज़ाकिर नाइक के आरोप का विधिवत खंडन करना चाहिये। यदि नहीं करते हैं तो यही माना जायेगा कि “देशद्रोही” डॉ ज़ाकिर नाइक का आरोप सही है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 15, 2020मा प्रधान मंत्री जी तथा मा गृह मंत्री जी को डॉ ज़ाकिर नाइक के आरोप का विधिवत खंडन करना चाहिये। यदि नहीं करते हैं तो यही माना जायेगा कि “देशद्रोही” डॉ ज़ाकिर नाइक का आरोप सही है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 15, 2020
भारत में प्रतिबंधित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है, उसने एक वीडियो जारी करके कहा है कि, बीजेपी सरकार ने उनसे काश्मीर मामले सरकार का साथ देने पर सारे मामले वापस लेने का ऑफर दिया था. जिसे उसने अस्वीकार कर दिया. जाकिर नाइक ने आरोप लगाया है कि, उस पर कश्मीर के मामले में केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करने का दबाव बनाया गया. जाकिर के इसी वीडियो को आधार बनाते हुए दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
-
५- मान जाता है तो सारे आरोप ख़ारिज और नहीं मानता है तो उस पर राष्ट्रद्रोही होने का आरोप लगाओ और खूब प्रचारित करो
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
६- यदि ऐसा मौक़ा आता है जब उसका उपयोग किया जा सकता है तो वे वही करते हैं जिसका उल्लेख डॉ ज़ाकिर नाइक ने किया है।
">५- मान जाता है तो सारे आरोप ख़ारिज और नहीं मानता है तो उस पर राष्ट्रद्रोही होने का आरोप लगाओ और खूब प्रचारित करो
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 15, 2020
६- यदि ऐसा मौक़ा आता है जब उसका उपयोग किया जा सकता है तो वे वही करते हैं जिसका उल्लेख डॉ ज़ाकिर नाइक ने किया है।५- मान जाता है तो सारे आरोप ख़ारिज और नहीं मानता है तो उस पर राष्ट्रद्रोही होने का आरोप लगाओ और खूब प्रचारित करो
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 15, 2020
६- यदि ऐसा मौक़ा आता है जब उसका उपयोग किया जा सकता है तो वे वही करते हैं जिसका उल्लेख डॉ ज़ाकिर नाइक ने किया है।
नोट- ETV भारत जाकिर नाइक के कथित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.