पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने भोपाल के नर्मदा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं ने बीजेपी ऑफिस और उनके घर पहुंकर श्रद्धांजलि दी है.
शिवराज सिंह ने बताया गौर का सफर
शिवराज सिंह ने कहा मध्यप्रदेश की राजनीति में एक अध्याय का अंत हुआ. मजदूर से लेकर मुख्यमंत्री का सफर उन्होंने अपनी मेहनत से तय किया था, निरंतर कर्म यही मेरा धर्म पर काम करते रहे, जो दिल में होता था वो बोलते थे. साथ ही एक विधानसभा क्षेत्र से 44 बार विधायक रहे.
सीएम कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
सीएम कमलनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने बाबूलाल गौर के परिवार का सांत्वना दी.
पीसी शर्मा ने जताया दुख
प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दुख जताते हुए कहा कि एक मजदूर नेता के रूप में गौर ने अपनी समाज सेवा और राजनीति शुरु की थी.
गोपाल भार्गव ने साझा किए किस्से
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गौर के निधन से उन्हें बहुत दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि उनको 35 साल तक बाबूलाल गौर का सानिध्य मिलता रहा है.
जयभान सिंह पवैया ने जताया दुख
पूर्व मंत्री पवैया ने कहा बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है और हमने राजनीति का एक कद्दावर नेता खो दिया है.
विजेश लूनावत ने गौर को बताया अनुशासित नेता
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत ने बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि दी है और उन्होंने बताया कि बाबूलाल गौर एक अनुशासित नेता थे.
ओपी रावत ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि उनके लिए बाबूलाल गौर का जाना व्यक्तिगत छति है.
प्रभुराम चौधरी ने जताया दुख
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि बाबूलाल गौर के निधन से उन्हें बहुत दुख है. उन्होंने कहा कि गौर का मध्यप्रदेश और भोपाल के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है.
बाबूलाल गौर का जाना दुखद प्रसंग
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा गौर का जाना दुखद प्रसंग है. प्रदेश के कद्दावर नेता का निधन बीजेपी के लिए बड़ी छति है.
कमल पटेल ने व्यक्त की शोक संवेदना
बाबूलाल गौर के निधन को लेकर पूर्व राजस्व मंत्री एवं वर्तमान भाजपा विधायक कमल पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि भोपाल शहर की खूबसूरती का वास्तविक श्रेय बाबूलाल गौर को ही जाता है. उन्होंने मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ते हुए श्रमिक नेता के रूप में काम किया.