भोपाल। लगातार बढ़ रहे कोरोना का प्रकोप अब पुलिस विभाग तक पहुंच गया है, जिसके बाद पूरा महकमा अलर्ट पर है, इसीलिए बुधवार को कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया. इसमें करीब 200 पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए सैंपल दिए वहीं नॉर्थ एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने भी अपना सैंपल दिया.
इन दिनों सड़कों पर सुरक्षा के लिए केवल पुलिस की पुलिस ही रहती है, जो दिनभर में न जाने कितने लोगों से मिलती है, ऐसे में उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान देना जरूरी हो जाता है. बता दें कि राजधानी में पुलिस महकमे में भी करोना पहुंच चुका है जिसके बाद पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है.