भोपाल। राजधानी के लाल परेड मैदान में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाएगा. जिसकी तैयारियों को लेकर शहीद स्मारक पर शहीद स्मृति परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस दौरान भोपाल आईजी, डीआईजी और पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
पुलिस स्मृति दिवस जवानों की शहादत की याद में मनाया जाता है. इस बार देश भर में कुल 292 पुलिस जवान शहीद हुए हैं, जिनमें 2 जवान मध्यप्रदेश के भी शामिल हैं. इनमें भिंड जिले से प्रधान आरक्षक उमेश बाबू और श्योपुर जिले से आरक्षक बृजेश रावत ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे. 21 अक्टूबर को इन जवानों की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी, साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा.