ETV Bharat / state

पुलिस ने शिक्षण संस्था संघ के 250 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, बिना अनुमति कर रहे थे प्रदर्शन - भोपाल एमपी नगर थाना मामला

राजधानी भोपाल में पुलिस ने सुबह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकालने सहित अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अशासकीय शिक्षण संघ के शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

educational institution association
शिक्षण संस्था संघ
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:51 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस ने अशासकीय शिक्षण संघ के शिक्षकों के खिलाफ एमपी नगर थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. सुबह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकालने सहित अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अशासकीय शिक्षण संघ के शिक्षकों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है.

भोपाल के एमपी बोर्ड चोराहा पर प्रदर्शन करने पहुंचे शिक्षक संघ के सभी प्रदर्शनकारियों को प्रशासन ने चिनार पार्क में ही रोककर बैरिकेटिंग कर रोक दिया था. दिनभर के प्रदर्शन के बाद पुलिस की बस में 16 शिक्षकों का दल बातचीत के लिये शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचा था. साथ ही शाम करीब 8 बजे के करीब सभी शिक्षकों को पार्क से मुक्त कर घर जाने के निर्देश पुलिस प्रशासन द्वारा दे दिए गए थे.

एमपी नगर थाने में की गई एफआईआर

बगैर अनुमति प्रदर्शन करने पर प्रदेश अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के लगभग 250 लोगों पर प्रशासन द्वारा से अनुमति लिए बिना एकत्रित होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करने के कारण नामजद 22 लोगों और अन्य लगभग 250 लोगों के विरुद्ध एमपी थाने में धारा 188 भादवी के तहत कोरोना का हाल में सुरक्षा, स्वास्थ्य से खिलवाड़ के आरोप में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. एमपी नगर थाना टीआई ने बताया कि बिना अनुमति के शिक्षकों द्वारा दिनभर प्रदर्शन किया गया है, जिसमें आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दिनभर मौजूद रहा भारी संख्या में पुलिस बल

शिक्षकों द्वारा सीएम हाउस का घेराव करने की बात के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. तीन थानों के पुलिस बल सहित एसटीएफ के जवानों को पार्क के सामने तैनात किए गए थे. साथ ही लगातार एडिशनल एसपी सहित डीएसपी और आरटीआई लगातार मौके पर डटे रहे, इस दौरान स्पेशल टास्क फोर्स के जवान भी मौजूद रहे. वहीं पुलिस द्वारा वोटर कैनन सहित बसों की व्यवस्था की हुई थी.

भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस ने अशासकीय शिक्षण संघ के शिक्षकों के खिलाफ एमपी नगर थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. सुबह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकालने सहित अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अशासकीय शिक्षण संघ के शिक्षकों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है.

भोपाल के एमपी बोर्ड चोराहा पर प्रदर्शन करने पहुंचे शिक्षक संघ के सभी प्रदर्शनकारियों को प्रशासन ने चिनार पार्क में ही रोककर बैरिकेटिंग कर रोक दिया था. दिनभर के प्रदर्शन के बाद पुलिस की बस में 16 शिक्षकों का दल बातचीत के लिये शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचा था. साथ ही शाम करीब 8 बजे के करीब सभी शिक्षकों को पार्क से मुक्त कर घर जाने के निर्देश पुलिस प्रशासन द्वारा दे दिए गए थे.

एमपी नगर थाने में की गई एफआईआर

बगैर अनुमति प्रदर्शन करने पर प्रदेश अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के लगभग 250 लोगों पर प्रशासन द्वारा से अनुमति लिए बिना एकत्रित होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करने के कारण नामजद 22 लोगों और अन्य लगभग 250 लोगों के विरुद्ध एमपी थाने में धारा 188 भादवी के तहत कोरोना का हाल में सुरक्षा, स्वास्थ्य से खिलवाड़ के आरोप में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. एमपी नगर थाना टीआई ने बताया कि बिना अनुमति के शिक्षकों द्वारा दिनभर प्रदर्शन किया गया है, जिसमें आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दिनभर मौजूद रहा भारी संख्या में पुलिस बल

शिक्षकों द्वारा सीएम हाउस का घेराव करने की बात के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. तीन थानों के पुलिस बल सहित एसटीएफ के जवानों को पार्क के सामने तैनात किए गए थे. साथ ही लगातार एडिशनल एसपी सहित डीएसपी और आरटीआई लगातार मौके पर डटे रहे, इस दौरान स्पेशल टास्क फोर्स के जवान भी मौजूद रहे. वहीं पुलिस द्वारा वोटर कैनन सहित बसों की व्यवस्था की हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.