भोपाल। हबीबगंज थाना पुलिस ने शराब कारोबारी दिलीप शिवहरे को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है, दिलीप ने शराब दुकान में पार्टनरशिप देने की बात कहकर अपने दोस्त से डेढ़ करोड़ रुपये लिया था. दोस्त को जब इस बात का पता चला कि वह किसी दुकान का कोई पार्टनर नहीं है तो उसने धोखाधड़ी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले भी शाहपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया था.
शिवहरे पर एक सिविल कांट्रैक्टर को पार्टनरशिप के नाम पर करोड़ों रुपए के लेनदेन का आरोप है, इससे पहले भी शिवहरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश दी थी, लेकिन वह संभावित ठिकानों से गायब था. शिवहरे के खिलाफ 15 दिसंबर को शाहपुरा पुलिस ने सवा करोड़ के गबन का केस दर्ज किया था.
उस दौरान शिवहरे ने कॉन्ट्रैक्टर अशोक को शराब की दुकानों में पार्टनर बनाने का वादा किया था, जिसके बाद अशोक ने डेढ़ करोड़ रुपये शिवहरे को दे दिया, लेकिन कुछ दिन बाद उसे पता चला कि वह किसी भी शराब की दुकान में पार्टनर नहीं है.
जिसके बाद उसने शिवहरे को फोन लगाना शुरू कर दिया, लेकिन उसने फोन उठाना बंद कर दिया. जब अशोक दिलीप से मिला तो उसने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने इन सब मामलों को लेकर दिलीप को गिरफ्तार किया है.