भोपाल| राजधानी पुलिस की लापरवाही का एक ताजा मामला सामने आया है. जहां बच्चे का शव रेलवे ट्रैक के पास मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का परिजनों से वेरीफाई करवाया. जिसके बाद यह तथ्य सामने आया कि यह वहीं बच्चा है जो आठ दिन पहले गुमशुदा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने हत्या की आंशका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
भोपाल एसपी लोकेश सिन्हा का कहना है कि 22 फरवरी को बच्चे के गुम होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस के मुताबिक बच्चा नाबालिग था. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया था. बच्चे को पुलिस ने ढूंढने का प्रयास किया था. जहां उसके मिल जाने की संभावना बनी हुई थी. इसके अलावा पुलिस ने सभी जगह के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए थे, लेकिन बच्चे को किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई थी.
बता दें कि पुलिस को 22 फरवरी के दिन 8 बच्चों के एक साथ लापता होने की सूचना मिली थी. जिसमें पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए 6 बच्चों को बरामद कर लिया था. वहीं बाकी बच्चों को भी जल्द बरामद करने में पुलिस लगी हुई थी.
वहींं बरामद किए गए शव के बाद, पुलिस हत्या का अंदेशा जता रही है.