आरोपी की पहचान दुर्गा प्रसाद उर्फ देव पिता जीव नारायण उम्र 28 वर्ष के रुप में हुई है. जो न्यू मार्केट के एमएलए कॉलोनी में मकाननंबर 26 में रहता है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि वह हर दिन सुबह 12:00 बजे आईपीएल मैच की लिस्ट चेक करके लोगों को इसकी जानकारी देता है, जिसके बाद लोग टीमों पर पैसा लगाते थे.
पुलिस ने बताया है कि आईपीएल से जुड़ी जितनी भा वेबसाइट है पुलिस उन सब पर नजर रख रही है. जिस भी साइट पर कोई गड़बड़ी समझ में आती है उस पर कार्रवाई भी की जा रही है. जल्द ही उन साइटों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. दूसरी तरफ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विशेष अभियान चला रही है, जिसके तहत शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है.