भोपाल। साइबर क्राइम ने दिल्ली से एक ठग को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पीड़ित के मुताबिक आरोपी ने उससे 82 हजार रुपए की ठगी की है. इसी शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
दिल्ली से गिरफ्तार किया आरोपी को
पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि दो अलग-अलग अकाउंट में पैसे गए हैं. उन अकाउंट के बारे में पता किया गया तो वह अकाउंट दिल्ली के निकले. पुलिस ने बताया कि आरोपी 8वीं क्लास का छात्र है, उसे गिरफ्तार कर भोपाल लाया गया है.
साइबर क्राइम: एक हजार लोगों को लगाया लाखों का चूना, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
वहीं, साइबर क्राइम ने बताया कि इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है. आरोपी का कोर्ट से रिमांड लिया जाएगा. उससे पूछताछ की जाएगी, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है.