भोपाल| राजधानी के गोविंदपुरा क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देने का काम कर रहा था वह प्रदेश छोड़कर दूसरे राज्य में नौकरी करने चला गया था लेकिन जैसे ही वह एक बार फिर भोपाल आया राजधानी पुलिस ने उसे तत्काल पकड़ लिया है.
अशोका गार्डन थाना प्रभारी सुदेश तिवारी के मुताबिक, साल 2019 में धारा 376 के तहत रेप का मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही थी आरोपी के खिलाफ पुलिस के द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.
थाना प्रभारी के मुताबिक लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी नदीम अशरफ को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार चल रहा आरोपी नदीम झारखंड राज्य का रहने वाला है और काम के सिलसिले में भोपाल आया जाया करता था. इस दौरान उसने एक साल पहले गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में अपने ही रिश्तेदार महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता की शिकायत पर धारा 376 के तहत आरोपी नदीम अशरफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह इतने समय से कहां पर फरारी काट रहा था और उसकी मदद में कौन-कौन शामिल थे.