भोपाल। राजधानी पुलिस इन दिनों असंगठित अपराधों में लिप्त आरोपी और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं बजरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कई मामलों में फरार चल रहा आरोपी सलमान काला को एमपीईबी मैदान से गिरफ्तार करने के बाद निशातपुरा थाने को सौंप दिया हैं. आरोपी के पास से कट्टा बरामद किया गया है.
वहीं पुलिस ने बताया कि इसके ऊपर राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज है. पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी. वहीं कुछ दिन पहले आरोपी ने ईटखेड़ी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से वो फरार चल रहा था. आगे पुलिस ने बताया कि आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए कट्टे के साथ बैठा हुआ था. वहीं पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने उसे धर दबोचा.