भोपाल। लॉकडाउन के बाद भी अपराधी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. राजधानी की कोहेफिजा थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किए हैं. कुछ दिन पहले इनमें से तीन आरोपियों ने रॉयल मार्केट इलाके में डकैती करने की कोशिश की थी. तभी से पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि अपने किसी साथी को जमानत पर रिहा कराने के लिए आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
कोहेफिजा थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से धारदार हथियार बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सात मई की रात बदमाशों ने रॉयल मार्केट स्थित पेट्रोल पंप के पास लूट करने की कोशिश की थी. घटना के बाद से ही पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि चार आरोपी वीआईपी रोड के पास इकठ्ठा होकर डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की तीन टीमों ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये भी बताया जा रहा है कि इससे पहले इन आरोपियों ने एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट भी की थी.