ETV Bharat / state

PM Modi Visit MP: CM शिवराज ने परेशान किसानों को दिलाया विश्वास -फसलें बर्बाद हुईं, चिंता न करें PM मोदी आने वाले हैं - फसलें चौपट किसान परेशान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह मध्यप्रदेश के 3 दौरे करने वाले हैं. पीएम के दौरे को लेकर शिवराज सरकार बेहद आशान्वित है. दरअसल, प्रदेश में बारिश के अभाव में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पीएम मोदी से किसानों की मदद करने का आग्रह करेंगे. सीएम शिवराज ने कहा है कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं, पीएम मोदी आ रहे हैं.

PM Visit MP
CM शिवराज ने परेशान किसानों को दिलाया विश्वास PM मोदी आने वाले हैं
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 3:22 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सितंबर के पहले सप्ताह में मानसून ने भले ही वापसी कर ली हो लेकिन पूरा अगस्त माह सूखा जाने के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. सूखे के कारण फसलें पीली पड़ गईं और कई जिलों में सूख गईं. विशेषकर सोयाबीन व धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. उड़द की फसल भी तबाह हो गई है. हालांकि कुछ जगहों पर बीते 3 दिन से हो रही बारिश से कुछ फसलों को जीवनदान अवश्य मिला है. इसके साथ ही लगातार बारिश नहीं होने से बिजली की डिमांड बढ़ गई है.

  • अत्‍यंत गौरव का विषय है कि भारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी के नेतृत्‍व में #G20 की अध्यक्षता कर रहा है। मैं इस अवसर पर हमारे देश की धरती पर पधारे सभी राष्ट्राध्यक्षों एवं अति‍थियों का हार्दिक स्‍वागत एवं अभिनंदन करता हूं।

    मध्‍यप्रदेश का सौभाग्‍य है कि प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/f2oXorH9Vc

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फसलें चौपट, किसान परेशान : फसलें चौपट होने से किसान परेशान हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी नींद उड़ी हुई है. क्योंकि विधानसभा चुनाव में अब डेढ़ से दो माह का ही वक्त बचा है. ऐसे में किसानों की नाराजगी शिवराज सरकार को भारी पड़ सकती है. इसी के मद्देनजर सीएम शिवराज ने शुक्रवार सुबह कलेक्टर की मीटिंग लेकर कहा कि जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां का जल्द सर्वे कराएं. किसानों की नाराजगी व परेशानी को देखते हुए सीएम शिवराज लगातार 15 दिन से किसानों को भरोसा दे रहे हैं कि सरकार आपके साथ है. दो दिन पहले ही सीएम शिवराज ने कहा था कि किसान भाई चिंता न करें, प्रधानमंत्री आने वाले हैं. सीएम शिवराज ने ट्वीट पर लिखा "अत्‍यंत गौरव का विषय है कि भारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी के नेतृत्‍व में G20 की अध्यक्षता कर रहा है. मैं इस अवसर पर हमारे देश की धरती पर पधारे सभी राष्ट्राध्यक्षों एवं अति‍थियों का हार्दिक स्‍वागत एवं अभिनंदन करता हूं.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी के 3 दौरे : गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के बीना का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान बीना के बीपीसीएल पेट्रो केमिकल परिसर में पीएम भूमिपूजन करेंगे. इस पेट्रो केमिकल्स उत्पादन पर 50 हजार करोड़ का निवेश होगा. इससे क्षेत्र के हजारों युवकों को रोजगार मिलेगा. इसके बाद पीएम मोदी 18 सितंबर को निमाड़ क्षेत्र में स्थित ओंकारेश्वर आएंगे. ओंकारेश्वर में पीएम मोदी शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 25 सिंतबर को भोपाल आ रहे हैं. इन तीन दौरों से शिवराज सरकार को पीएम मोदी से काफी उम्मीदें हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में सितंबर के पहले सप्ताह में मानसून ने भले ही वापसी कर ली हो लेकिन पूरा अगस्त माह सूखा जाने के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. सूखे के कारण फसलें पीली पड़ गईं और कई जिलों में सूख गईं. विशेषकर सोयाबीन व धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. उड़द की फसल भी तबाह हो गई है. हालांकि कुछ जगहों पर बीते 3 दिन से हो रही बारिश से कुछ फसलों को जीवनदान अवश्य मिला है. इसके साथ ही लगातार बारिश नहीं होने से बिजली की डिमांड बढ़ गई है.

  • अत्‍यंत गौरव का विषय है कि भारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी के नेतृत्‍व में #G20 की अध्यक्षता कर रहा है। मैं इस अवसर पर हमारे देश की धरती पर पधारे सभी राष्ट्राध्यक्षों एवं अति‍थियों का हार्दिक स्‍वागत एवं अभिनंदन करता हूं।

    मध्‍यप्रदेश का सौभाग्‍य है कि प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/f2oXorH9Vc

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फसलें चौपट, किसान परेशान : फसलें चौपट होने से किसान परेशान हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी नींद उड़ी हुई है. क्योंकि विधानसभा चुनाव में अब डेढ़ से दो माह का ही वक्त बचा है. ऐसे में किसानों की नाराजगी शिवराज सरकार को भारी पड़ सकती है. इसी के मद्देनजर सीएम शिवराज ने शुक्रवार सुबह कलेक्टर की मीटिंग लेकर कहा कि जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां का जल्द सर्वे कराएं. किसानों की नाराजगी व परेशानी को देखते हुए सीएम शिवराज लगातार 15 दिन से किसानों को भरोसा दे रहे हैं कि सरकार आपके साथ है. दो दिन पहले ही सीएम शिवराज ने कहा था कि किसान भाई चिंता न करें, प्रधानमंत्री आने वाले हैं. सीएम शिवराज ने ट्वीट पर लिखा "अत्‍यंत गौरव का विषय है कि भारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी के नेतृत्‍व में G20 की अध्यक्षता कर रहा है. मैं इस अवसर पर हमारे देश की धरती पर पधारे सभी राष्ट्राध्यक्षों एवं अति‍थियों का हार्दिक स्‍वागत एवं अभिनंदन करता हूं.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी के 3 दौरे : गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के बीना का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान बीना के बीपीसीएल पेट्रो केमिकल परिसर में पीएम भूमिपूजन करेंगे. इस पेट्रो केमिकल्स उत्पादन पर 50 हजार करोड़ का निवेश होगा. इससे क्षेत्र के हजारों युवकों को रोजगार मिलेगा. इसके बाद पीएम मोदी 18 सितंबर को निमाड़ क्षेत्र में स्थित ओंकारेश्वर आएंगे. ओंकारेश्वर में पीएम मोदी शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 25 सिंतबर को भोपाल आ रहे हैं. इन तीन दौरों से शिवराज सरकार को पीएम मोदी से काफी उम्मीदें हैं.

Last Updated : Sep 8, 2023, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.