भोपाल। कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉटस्पाट वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन को और बढ़ाया जाना चाहिए.
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है, इसके बाद इस तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसकी तैयारी की जाए. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3 मई के बाद की तैयारियों और आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएं.
साथ ही अलग-अलग जोन के क्षेत्रों के लिए इस तरह की व्यवस्था की जा सकती है. इसके भी मॉडल तैयार किए जाएं. केंद्र से विस्तृत निर्देश प्राप्त होने के बाद महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मध्यप्रदेश सरकार कार्रवाई करेगी.