ETV Bharat / state

PM Modi के दौरे से पहले सिक्योरिटी चेकः लावारिस वाहन और संदिग्ध बैग ने बढ़ाई परेशानी, बम निरोधक दस्ते ने की जांच - ETV Bharat

PM Modi Bhopal visit: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के भोपाल(Bhopal) दौरे से पहले राजधानी में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. पीएम रूट पर खासतौर से सिक्योरिटी चेक (security check) की जा रही है. इस दौरान पुलिस को पीएम के आने-जाने वाले रूट पर लावारिस वाहन और वीर सावरकर सेतु के नीचे एक संदिग्ध बैग मिला, जिसकी बम निरोधक दस्ते ने जांच की.

security check
सिक्योरिटी चेक
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 4:08 PM IST

भोपाल। PM Modi Bhopal visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के भोपाल (Bhopal) दौरे के पहले पीएम के आने-जाने वाले रूट पर लावारिस वाहनों के खड़े होने सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई. बताया जाता है कि सिक्योरिटी चेक (security check) के दौरान एसपीजी (SPG) ने सड़क किनारे लावारिस वाहन खड़े होने को लेकर अधिकारियों को सूचना दी थी, उसके बाद बम निरोधक दस्ते की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को चेक किया और वाहनों को सड़क किनारे से हटवाया. वही पीएम रूट पर लावारिस बैग भी मिला, जिसकी जांच करने पर उसमें बैट्री मिले है. बता दें कि प्रधानमंत्री (PM Modi) के दौरे से पहले सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है, इसी कड़ी में पुलिस अधिकारियों द्वारा PM रूट का एक बार फिर सिक्योरिटी चेक किया जा रहा है.

PM Modi के दौरे से पहले सिक्योरिटी चेक
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से कमलापति रेलवे स्टेशन तक सिक्योरिटी चेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जंबूरी मैदान पर आदिवासी सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद हेलीकॉप्टर से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ज्ञान विज्ञान भवन पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से वे कमलापति रेलवे स्टेशन (Kamlapati Railway Station) पहुंचेंगे. यही वजह है कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक के पूरे रूट पर सिक्योरिटी चेक (security check) किया जा रहा है.

PM Modi Bhopal Visit: 13 आदिवासी नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, इन योजनाओं की करेंगे घोषणा

लावारिस मिली गाड़ी की जांच

सिक्योरिटी चेक के दौरान ही पुलिस को इस रूट पर सड़क किनारे लावारिस वाहन खड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बम निरोधक दस्ते की टीम को बुलाकर वाहनों की सघनता से जांच की. पुलिस ने एक गैराज के बाहर खड़े वाहनों को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए.

PM Modi का भोपाल


वीर सावरकर सेतु के नीचे मिला संदिग्ध बैग

राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री (PM Modi) के कार्यक्रम से पहले उनका काफिला वीर सावरकर सेतु से निकलेगा, इस ब्रिज का सिक्योरिटी चेक (security check) किया गया. इस दौरान वीर सावरकर सेतु के नीचे एक संदिग्ध बैग मिला है. मौके पर मौजूद एंटी बम स्क्वायड की टीम ने लावारिस बैग की जांच की. बैग से कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान और वायर मिले, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है. हालांकि पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि यह सामान किसी भिखारी का है, जो हर रोज बैग को फ्लाईओवर के नीचे छोड़कर आसपास भीख मांगने चला जाता है. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.


सात हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात
आदिवासी सम्मेलन और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Kamlapati Railway Station) के उद्धाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी को लेकर राजधानी भोपाल में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए है. पीएम की सुरक्षा में 7000 से ज्यादा जवानों को लगाया गया है. सुरक्षा की जिम्मेदारी तीन आईजी, पांच डीआईजी, 20 पुलिस अधीक्षक, 40 एडिशनल एसपी, 90 डीएसपी और 150 इंस्पेक्टरों को दी गयी है.

भोपाल। PM Modi Bhopal visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के भोपाल (Bhopal) दौरे के पहले पीएम के आने-जाने वाले रूट पर लावारिस वाहनों के खड़े होने सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई. बताया जाता है कि सिक्योरिटी चेक (security check) के दौरान एसपीजी (SPG) ने सड़क किनारे लावारिस वाहन खड़े होने को लेकर अधिकारियों को सूचना दी थी, उसके बाद बम निरोधक दस्ते की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को चेक किया और वाहनों को सड़क किनारे से हटवाया. वही पीएम रूट पर लावारिस बैग भी मिला, जिसकी जांच करने पर उसमें बैट्री मिले है. बता दें कि प्रधानमंत्री (PM Modi) के दौरे से पहले सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है, इसी कड़ी में पुलिस अधिकारियों द्वारा PM रूट का एक बार फिर सिक्योरिटी चेक किया जा रहा है.

PM Modi के दौरे से पहले सिक्योरिटी चेक
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से कमलापति रेलवे स्टेशन तक सिक्योरिटी चेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जंबूरी मैदान पर आदिवासी सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद हेलीकॉप्टर से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ज्ञान विज्ञान भवन पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से वे कमलापति रेलवे स्टेशन (Kamlapati Railway Station) पहुंचेंगे. यही वजह है कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक के पूरे रूट पर सिक्योरिटी चेक (security check) किया जा रहा है.

PM Modi Bhopal Visit: 13 आदिवासी नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, इन योजनाओं की करेंगे घोषणा

लावारिस मिली गाड़ी की जांच

सिक्योरिटी चेक के दौरान ही पुलिस को इस रूट पर सड़क किनारे लावारिस वाहन खड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बम निरोधक दस्ते की टीम को बुलाकर वाहनों की सघनता से जांच की. पुलिस ने एक गैराज के बाहर खड़े वाहनों को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए.

PM Modi का भोपाल


वीर सावरकर सेतु के नीचे मिला संदिग्ध बैग

राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री (PM Modi) के कार्यक्रम से पहले उनका काफिला वीर सावरकर सेतु से निकलेगा, इस ब्रिज का सिक्योरिटी चेक (security check) किया गया. इस दौरान वीर सावरकर सेतु के नीचे एक संदिग्ध बैग मिला है. मौके पर मौजूद एंटी बम स्क्वायड की टीम ने लावारिस बैग की जांच की. बैग से कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान और वायर मिले, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है. हालांकि पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि यह सामान किसी भिखारी का है, जो हर रोज बैग को फ्लाईओवर के नीचे छोड़कर आसपास भीख मांगने चला जाता है. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.


सात हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात
आदिवासी सम्मेलन और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Kamlapati Railway Station) के उद्धाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी को लेकर राजधानी भोपाल में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए है. पीएम की सुरक्षा में 7000 से ज्यादा जवानों को लगाया गया है. सुरक्षा की जिम्मेदारी तीन आईजी, पांच डीआईजी, 20 पुलिस अधीक्षक, 40 एडिशनल एसपी, 90 डीएसपी और 150 इंस्पेक्टरों को दी गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.