ETV Bharat / state

ट्रेन के किराए से अधिक प्लेटफॉर्म पर जाने का टिकट, नए रेट पर उबाल

पश्चिम मध्य रेलवे ने गुरुवार से भोपाल और हबीबगंज स्टेशन का एंट्री टिकट यानी प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए कर दिया. जिसके बाद भोपाल स्टेशन पर खड़ा होना यात्रा करने से भी महंगा हो चला है. कोरोना के दौरान रेलवे स्टेशन पर आम लोगों की भीड़ ना जुटे, इसको देखते हुए रेलवे ने टिकट की दर को 5 गुना कर दिया है.

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:52 PM IST

Platform tickets more than the fare, bhopal news
किराए से भी अधिक प्लेटफॉर्म का टिकट

भोपाल। भोपाल और हबीबगंज प्लेटफार्म पर जाने का टिकट अब कई एक्सप्रेस ट्रेन के किराए से भी महंगा हो चला है. इसका आम यात्रियों के बजट पर असर देखने को मिलेगा. अब प्लेटफार्म पर जाने से पहले टिकट लेना अनिवार्य होगा, जो कि सामान्य टिकट के मुकाबले 5 गुना अधिक है.

पश्चिम मध्य रेलवे ने आज से भोपाल और हबीबगंज स्टेशन का एंट्री टिकट रेट 50 रुपए कर दिया है. जो कि सामान्य टिकट से 5 गुना अधिक है. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के दौरान रेलवे स्टेशन पर आम लोगों की भीड़ ना जुटे, इसको देखते हुए टिकट को 5 गुना अधिक किया गया है. ऐसे में भोपाल स्टेशन पर खड़ा होना जेनरल क्लास में भोपाल से इटारसी जाने से भी महंगा हो गया है. अभी तक कोरोना के चलते स्टेशन पर केवल यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा था. मगर इस नई व्यवस्था के बाद यात्रियों के साथ आए लोग प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे लेकिन उंची किमत चुकाकर.

बिना मास्क के रेलवे स्टेशन पहुंचे तो बजेगा अलार्म, लगाया गया थर्मल इमेजिंग कैमरा


रेलवे के सामान्य टिकट से मंहगा प्लेटफॉर्म टिकट

भोपाल से सबसे नजदीक का स्टेशन हबीबगंज रेलवे स्टेशन है. यहां का किराया भी न्यूनतम 45 रुपए होता है. ऐसे में यात्री रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की जगह यात्रा टिकट लेकर भी जा सकते हैं. आईआरसीटीसी के अनुसार भोपाल से हबीबगंज के बीच एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 45 रूपये और सुपरफ़ास्ट का किराया 60 रुपए है. जिसकी दूरी मात्र 10 किलोमीटर ही है. और अब पश्चिम मध्य रेलवे के लिए गए निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं. रेलवे ने भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी ,होशंगाबाद, संत हिरदारामनगर, विदिशा, गंज बासोदा ,बीना ,अशोकनगर, गुना शिवपुरी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 20 रुपए प्रति व्यक्ति तय की है. इसके अतिरिक्त मंडल के बाकी सभी स्टेशनों पर 10 रुपए में प्लेटफार्म टिकट मिलेगा. 50 रुपए मुल्य केवल भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन के लिए ही तय किया गया है.

भोपाल। भोपाल और हबीबगंज प्लेटफार्म पर जाने का टिकट अब कई एक्सप्रेस ट्रेन के किराए से भी महंगा हो चला है. इसका आम यात्रियों के बजट पर असर देखने को मिलेगा. अब प्लेटफार्म पर जाने से पहले टिकट लेना अनिवार्य होगा, जो कि सामान्य टिकट के मुकाबले 5 गुना अधिक है.

पश्चिम मध्य रेलवे ने आज से भोपाल और हबीबगंज स्टेशन का एंट्री टिकट रेट 50 रुपए कर दिया है. जो कि सामान्य टिकट से 5 गुना अधिक है. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के दौरान रेलवे स्टेशन पर आम लोगों की भीड़ ना जुटे, इसको देखते हुए टिकट को 5 गुना अधिक किया गया है. ऐसे में भोपाल स्टेशन पर खड़ा होना जेनरल क्लास में भोपाल से इटारसी जाने से भी महंगा हो गया है. अभी तक कोरोना के चलते स्टेशन पर केवल यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा था. मगर इस नई व्यवस्था के बाद यात्रियों के साथ आए लोग प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे लेकिन उंची किमत चुकाकर.

बिना मास्क के रेलवे स्टेशन पहुंचे तो बजेगा अलार्म, लगाया गया थर्मल इमेजिंग कैमरा


रेलवे के सामान्य टिकट से मंहगा प्लेटफॉर्म टिकट

भोपाल से सबसे नजदीक का स्टेशन हबीबगंज रेलवे स्टेशन है. यहां का किराया भी न्यूनतम 45 रुपए होता है. ऐसे में यात्री रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की जगह यात्रा टिकट लेकर भी जा सकते हैं. आईआरसीटीसी के अनुसार भोपाल से हबीबगंज के बीच एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 45 रूपये और सुपरफ़ास्ट का किराया 60 रुपए है. जिसकी दूरी मात्र 10 किलोमीटर ही है. और अब पश्चिम मध्य रेलवे के लिए गए निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं. रेलवे ने भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी ,होशंगाबाद, संत हिरदारामनगर, विदिशा, गंज बासोदा ,बीना ,अशोकनगर, गुना शिवपुरी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 20 रुपए प्रति व्यक्ति तय की है. इसके अतिरिक्त मंडल के बाकी सभी स्टेशनों पर 10 रुपए में प्लेटफार्म टिकट मिलेगा. 50 रुपए मुल्य केवल भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन के लिए ही तय किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.