भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार यूनिवर्सिटी में आर्थिक अनियमितता के मामले में भोपाल जिला अदालत और जबलपुर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब पूर्व कुलपति बीके कुठियाला संतों की शरण में पहुंच गए हैं. बीके कुठियाला के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन फोटोज में कुठियाला बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं, जबकि आमतौर पर कुठियाला क्लीन शेव ही रखते हैं.
बताया जा रहा है कि गुरू पूर्णिमा के दिन बृजकिशोर कुठियाला इंदौर में थे और यहां उन्होंने अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात भी की और फोटो भी खिंचवाई. वायरल फोटो में कुठियाला का हुलिया बदला हुआ नजर आ रहा है.
चौंकाने वाली बात यह है कि भोपाल जिला अदालत ने कुठियाला का गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसके बावजूद भी ईओडब्ल्यू को उनके इंदौर पहुंचने की कोई भनक नहीं लगी. गिरफ्तारी वारंट जारी करने के साथ ही अब भोपाल जिला अदालत ने कुठियाला को फरार घोषित भी कर दिया है. अब कोर्ट ने कुठियाला को पेश होने के लिए 31 अगस्त तक की अंतिम मोहलत दी है.