ETV Bharat / state

Bhopal सेंट्रल जेल में बंद प्रतिबंधित संगठन PFI के सदस्यों से प्रबंधन की बढ़ी परेशानी, नए सुरक्षा सेल बनाने की तैयारी - नए सुरक्षा सेल बनाने की तैयारी

प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद जेल प्रबंधन की मुसीबत बढ़ गई है. भोपाल की सेंट्रल जेल में सिमी और आतंकी संगठन जेएमबी के आतंकी पहले से बंद हैं. ऐसे में पीएफआई के 17 नए बंदियों के बाद भोपाल की सेंट्रल जेल (Bhopal Central Jail) में सेल की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत महसूस होने लगी है. इसको देखते हुए केन्द्रीय जेल प्रबंधन ने जेल मुख्यालय को सुरक्षा सेल में बढोत्तरी का प्रस्ताव भेजा है. गौरतलब है कि खंडवा जेल की दीवार फांद कर आतंकियों के फरार होने की घटना के बाद सभी आतंकियों को भोपाल की सेंट्रल जेल में ही रखा जाता है. (PFI members in Bhopal Central Jail) (Management problems increased) (Preparations new security cells)

PFI members in Bhopal Central Jail
Bhopal सेंट्रल जेल में बंद प्रतिबंधित संगठन PFI नए सुरक्षा सेल बनाने की तैयारी
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 7:57 PM IST

भोपाल। देश विरोधी गतिविधियों के मामले में पीएफआई के राज्य सरगना अब्दुल करीम, मोहम्मद खालिद, जावेद सहित करीबन 17 सदस्यों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किए गए इन सभी सदस्यों को भोपाल की सेंट्रल जेल में रखा गया है. माना जा रहा है कि प्रतिबंधित संगठन के कई और सदस्यों को अभी गिरफ्तार किया जा सकता है. यही वजह है कि भोपाल सेंट्रल जेल प्रबंधन की मुसीबत बढ़ रही है.

जेल में अभी सिमी के 24 आतंकी : भोपाल की सेंट्रल जेल में अभी सिमी के 24 आतंकी सजा काट रहे हैं. आतंकी संगठन जमात ए मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक साल भोपाल और दूसरे स्थानों से पकड़े गए 10 आतंकी भी भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हैं. अक्टूबर 2016 में भोपाल की सेंट्रल जेल से सिमी के आतंकियों के भागने और बाद में उनके एनकाउंटर होने के बाद भोपाल जेल में अंडा सेल बनाई गई. इस अंडा सेल में 30 कमरे हैं, जहां 60 आतंकियों को रखा जा सकता है. जेल अधिकारियों की मानें तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिमी और जेएमबी आतंकियों के साथ पीएफआई के सदस्यों को नहीं रखा जा सकता. इन सदस्यों को एक साथ भी रखना ठीक नहीं होता. एक साथ रखने पर यह ग्रुपिंग कर सकते हैं.

भूख हड़ताल पर भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी के खूंखार आतंकी, क्या है अंडा सेल, जिससे कांप रहे हैं ये टेररिस्ट

जेल प्रबंधन ने भेजा प्रस्ताव : उधर, पीएफआई सदस्यों की संख्या को देखते हुए जेल प्रबंधन ने मुख्यालय को सुरक्षा सेल में बढोत्तरी का प्रस्ताव भेजा है. इसमें जेल मुख्यालय में सुरक्षा सेल की संख्या बढ़ाने की मांग की गई है ताकि आतंकियों और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त कैदियों को सुरक्षित तरीके से रखा जा सके. गौरतलब है कि प्रदेश के किसी भी जिले में आतंकियों की गिरफ्तारी हुई हो, लेकिन उन्हें भोपाल की सेंट्रल जेल में ही रखा जाता है. (PFI members in Bhopal Central Jail) (Management problems increased) (Preparations new security cells)

भोपाल। देश विरोधी गतिविधियों के मामले में पीएफआई के राज्य सरगना अब्दुल करीम, मोहम्मद खालिद, जावेद सहित करीबन 17 सदस्यों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किए गए इन सभी सदस्यों को भोपाल की सेंट्रल जेल में रखा गया है. माना जा रहा है कि प्रतिबंधित संगठन के कई और सदस्यों को अभी गिरफ्तार किया जा सकता है. यही वजह है कि भोपाल सेंट्रल जेल प्रबंधन की मुसीबत बढ़ रही है.

जेल में अभी सिमी के 24 आतंकी : भोपाल की सेंट्रल जेल में अभी सिमी के 24 आतंकी सजा काट रहे हैं. आतंकी संगठन जमात ए मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक साल भोपाल और दूसरे स्थानों से पकड़े गए 10 आतंकी भी भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हैं. अक्टूबर 2016 में भोपाल की सेंट्रल जेल से सिमी के आतंकियों के भागने और बाद में उनके एनकाउंटर होने के बाद भोपाल जेल में अंडा सेल बनाई गई. इस अंडा सेल में 30 कमरे हैं, जहां 60 आतंकियों को रखा जा सकता है. जेल अधिकारियों की मानें तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिमी और जेएमबी आतंकियों के साथ पीएफआई के सदस्यों को नहीं रखा जा सकता. इन सदस्यों को एक साथ भी रखना ठीक नहीं होता. एक साथ रखने पर यह ग्रुपिंग कर सकते हैं.

भूख हड़ताल पर भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी के खूंखार आतंकी, क्या है अंडा सेल, जिससे कांप रहे हैं ये टेररिस्ट

जेल प्रबंधन ने भेजा प्रस्ताव : उधर, पीएफआई सदस्यों की संख्या को देखते हुए जेल प्रबंधन ने मुख्यालय को सुरक्षा सेल में बढोत्तरी का प्रस्ताव भेजा है. इसमें जेल मुख्यालय में सुरक्षा सेल की संख्या बढ़ाने की मांग की गई है ताकि आतंकियों और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त कैदियों को सुरक्षित तरीके से रखा जा सके. गौरतलब है कि प्रदेश के किसी भी जिले में आतंकियों की गिरफ्तारी हुई हो, लेकिन उन्हें भोपाल की सेंट्रल जेल में ही रखा जाता है. (PFI members in Bhopal Central Jail) (Management problems increased) (Preparations new security cells)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.