भोपाल। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बनाई गयी गाइडलाइन में सबसे महत्वपूर्ण नियम है, समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहना, जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम रहे. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने मिलकर कई तरह के जागरुकता अभियान भी चलाएं, जिससे लोग जागरुक हो सके. इसी कड़ी में 15 अक्टूबर को वर्ल्ड हैंड वाशिंग डे पर प्रशासन विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेगा.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर यह आदेश दिए हैं कि 15 अक्टूबर के दिन अस्पताल परिसर में वर्ल्ड हैंड वाशिंग डे मनाया जाए. इसके लिए लोगों को जागरुक भी किया जाए. पत्र में कहा गया है कि 15 अक्टूबर को सभी अस्पताल कर्मी वर्ल्ड हैंड वॉशिंग डे पर हाथ धोने के सभी चरणों को फॉलो करते हुए साबुन से हाथ धोएं और साथ ही मरीजों और अस्पताल में आने वाले लोगों को भी हाथ धोने के फायदे बताकर इसके लिए जागरुक करें.
सामाजिक दूरी भी जरूरी
गतिविधियों के बारे में कहा गया है कि अस्पताल कर्मी हैंड वॉश के छह चरणों को दर्शाते हुए रंगोली बना सकते हैं. साथ ही अस्पताल कर्मियों को मास्क पहनकर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अस्पताल परिसर में 10 मिनट के लिए घेरा बनाकर खड़े होकर किसी प्रशिक्षित स्टॉफ द्वारा हाथ धोने की विधा का प्रदर्शन भी किया जा सकता है. इसके अलावा हाथ धोने के छह चरणों से संबंधित पोस्टर निर्माण और चार्ट निर्माण की प्रदर्शनी की जा सकती है. हैंड वॉशिंग करते हुए 30 सेकंड का वीडियो बनाकर भी प्रदर्शनी की जा सकती है.
6 चरणों में धोएं हाथ
बता दें कि हाथ धोने के 6 चरणों में सबसे पहले हथेलियों को धोना, फिर उंगलियों को साफ करना, नाखूनों की सफाई, हाथ के पीछे के हिस्से को साफ करने जैसे छह चरण शामिल हैं. इसे कम से कम 20 सेकंड तक करना चाहिए, जिससे हाथ अच्छी तरह से साफ हो सकें. इसे संक्षिप्त में सुमन SUMAN नाम दिया गया है. इसका मतलब S- सीधा, U - उल्टा, M- मुट्ठी, A-अंगूठा, N-नाखून, है.