भोपाल। नागरिकता संशोधन बिल और NRC को लेकर संसद में घमासान मचा हुआ है. नागरिकता संशोधन बिल को वापस लेने की मांग को लेकर देशभर में अब इसका खुलकर विरोध हो रहा है. इसी क्रम में राजधानी भोपाल के पुराने शहर इकबाल मैदान में भी बड़ी संख्या में लोग नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में मानव श्रृंखला बनाई है.
विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग हाथों में केंद्र सरकार के खिलाफ पोस्टर, बैनर लिए हुए थे, जिसमें बिल को वापस लेने की मांग की जा रही थी. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या मे महिलाएं भी शामिल हुई थीं.प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नागरिकता संशोधन बिल देश के लिए खतरा है. इसलिए इस तरह के बिल को वापस लिया जाना चाहिए.