भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कई घरों के चिराग बुझा दिए, तो कई ऐसे बच्चों को अनाथ कर दिया,जिनके माता-पिता दोनों ही इस संक्रमण के शिकार होकर काल के गाल में समा गए. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना में हुई माता-पिता की मौत के बाद ऐसे बच्चों को 5000 रु प्रत्येक महीना पेंशन देने की घोषणा की थी.
15 बच्चों को किया गया चिन्हित
बता दें कि भोपाल में ऐसे 15 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिनके माता-पिता काल के गाल में समा गए हैं. वहीं 100 से ज्यादा बच्चों के सिंगल पेरेंट्स की मौत हुई है. फिलहाल, तो यह शुरुआती तौर पर जानकारी है. इसमें अभी और इजाफा होना बाकी है. जानकारी के अनुसार, ऐसे पात्र बच्चों को मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के तहत पेंशन राशि का भुगतान किया जाएगा. फिलहाल, यह सभी बच्चे अभी अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं, जिन्हें योजना का लाभ देने की तैयारी शुरू की गई है.
दस्तावेजों की जांच
वहीं, दूसरी ओर विभाग को भोपाल में ही 100 से ज्यादा ऐसे बच्चे मिले हैं, जिनके एक अभिभावक की मौत हो चुकी है. योजना के तहत हर महीने 2000 रुपए 18 वर्ष की आयु तक दिए जाते हैं. और अगर जीवित सिंगल अभिभावक यदि 80% से ज्यादा विकलांग है और काम करने में सक्षम नहीं है तो उसको भी विशेष प्रकरण मानकर सीएम कोविड-19 बाल कल्याण योजना का लाभ देने का प्रावधान है, जिसमें 5000 की पेंशन दी जाएगी.
Covid मृतकों के परिजनों के लिए लाई गई योजना पर संदेह- दिग्विजय सिंह
पोर्टल पर दे सकते हैं जानकारी
फिलहाल, विभाग के अधिकारी इस दिशा में जल्द से जल्द काम कर रहे हैं. इस योजना का लाभ जो लेना चाहते हैं, वह विभाग के पोर्टल पर अपनी जानकारी दे सकते हैं. साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑफिस में जाकर या कलेक्टर कार्यालय में जाकर भी इसकी जानकारी दे सकते हैं.