ETV Bharat / state

'नाथ' की शिवराज को 6वीं चिट्ठी, सरकारी नौकरी में आयु सीमा में मिले 2 वर्ष की छूट - 2 साल की आयु सीमा में छूट की मांग

सरकारी नौकरी में भर्ती की अधिकतम आयु सीमा में 2 साल की छूट देने की मांग की गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराज से यह मांग की.

pcc chief kamalnath demanded 2 years relaxation of age limit in government jobs
'नाथ' की शिवराज को 6वीं चिट्ठी
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 4:53 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में 2 साल की छूट देने की मांग की है. इस संबंध में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा. पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएं, जिससे युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकें.

कमलनाथ का CM शिवराज को पत्र

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्र में लिखा, 'कोरोना महामारी के कारण विगत 2 सालों से भर्ती परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई, जिससे युवाओं में निराशा है. भर्ती परीक्षाएं न होने के कारण अनेक बेरोजगार युवा आयु की तय सीमा को पूरा कर गए हैं, जिस वजह से वह अब परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाएंगे. ऐसे हालातों में शासकीय सेवा में भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को 2 साल बढ़ाने की मांग न्यायोचित प्रतीत होती है'.

कमलनाथ का शिव'राज' पर बड़ा हमला: नेमावर हत्याकांड की हो CBI जांच, अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

10 दिन में छठवीं चिट्ठी

कांग्रेस लगातार चिट्ठी के जरिए शिवराज सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. पिछले 10 दिनों में कमलनाथ ने सीएम शिवराज को यह छठवीं चिट्ठी लिखी है. इससे पहले 28 जून को उन्होंने पहली चिट्ठी लिखी थी, जिसमें बिजली की दरों में वृद्धि वापस लेने की मांग की थी. 29 जून को कमलनाथ ने दूसरी चिट्ठी लिखी, इसमें बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने और विभिन्न विभागों में रुकी भर्तियों को चालू करने की मांग की गई.

1 जुलाई को कमलनाथ ने तीन चिट्ठियां लिखीं, इन चिट्ठियों में कलेक्टर गाइडलाइन की दरों में प्रस्तावित वृद्धि रोकने, मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना लागू करने और नेमावर हत्याकांड की सीबीआई जांच करने की मांग की गई.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में 2 साल की छूट देने की मांग की है. इस संबंध में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा. पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएं, जिससे युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकें.

कमलनाथ का CM शिवराज को पत्र

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्र में लिखा, 'कोरोना महामारी के कारण विगत 2 सालों से भर्ती परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई, जिससे युवाओं में निराशा है. भर्ती परीक्षाएं न होने के कारण अनेक बेरोजगार युवा आयु की तय सीमा को पूरा कर गए हैं, जिस वजह से वह अब परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाएंगे. ऐसे हालातों में शासकीय सेवा में भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को 2 साल बढ़ाने की मांग न्यायोचित प्रतीत होती है'.

कमलनाथ का शिव'राज' पर बड़ा हमला: नेमावर हत्याकांड की हो CBI जांच, अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

10 दिन में छठवीं चिट्ठी

कांग्रेस लगातार चिट्ठी के जरिए शिवराज सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. पिछले 10 दिनों में कमलनाथ ने सीएम शिवराज को यह छठवीं चिट्ठी लिखी है. इससे पहले 28 जून को उन्होंने पहली चिट्ठी लिखी थी, जिसमें बिजली की दरों में वृद्धि वापस लेने की मांग की थी. 29 जून को कमलनाथ ने दूसरी चिट्ठी लिखी, इसमें बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने और विभिन्न विभागों में रुकी भर्तियों को चालू करने की मांग की गई.

1 जुलाई को कमलनाथ ने तीन चिट्ठियां लिखीं, इन चिट्ठियों में कलेक्टर गाइडलाइन की दरों में प्रस्तावित वृद्धि रोकने, मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना लागू करने और नेमावर हत्याकांड की सीबीआई जांच करने की मांग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.