भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 जनपथ पर मुलाकात किये, इस मुलाकात में उन्होंने पार्टी संगठन से लेकर विभिन्न राजनीतिक मुद्दों व विषयों पर चर्चा की. चर्चा के दौरान तीन कृषि कानूनों की वापसी के निर्णय, किसानों के संघर्ष की व कांग्रेस द्वारा इस विषय पर किसानों के पक्ष में लड़ी गयी लड़ाई और इस जीत पर उन्होंने सोनिया गांधी को बधाई दी. संसद के शीतकालीन सत्र से लेकर विभिन्न राज्यों की संगठनात्मक स्थित पर भी उन्होंने इस मुलाकात में चर्चा की.
शिवराज का टूटता भरोसा! पीएम मोदी के सहारे पार लगाना चाहते हैं 2023 की नैय्या
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने बढ़ती महंगाई से लेकर किसानों को एमएसपी की सुरक्षा गारंटी (Right to MSP) मिलने और किसानों की अन्य मांगों व विभिन्न राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों (Upcoming Elections) को लेकर भी चर्चा हुई, कमलनाथ ने सोनिया गांधी को मध्यप्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान, संगठन के विषयों व आगामी समय में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों व आगामी कार्ययोजना की भी जानकारी दी.