भोपाल। गरीबों के बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर पूर्व कांग्रेस मंत्री पीसी शर्मा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निवास पर पहुंचे. इस दौरान तोमर ने कहा कि गरीबों को सरकार पहले ही 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दे रही है. ऐसे में बिजली बिल माफ करने पर फिलहाल वह कुछ नहीं बोले, लेकिन इतना जरूर कहा कि इस पर विचार किया जाएगा. वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जिनके पास खाने को भी नहीं है, वे बिजली के बिल के पैसे कैसे दे पाएंगे.
बिजली बिल को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिले पीसी शर्मा
एक ओर आम आदमी करोना की मार झेल रहा है. वहीं दूसरी ओर बढ़े हुए बिजली के बिल सभी को परेशान कर रहे हैं. करोना काल में काम धंधा नहीं होने के चलते लोगों के पास पैसों की कमी है. ऊपर से भारी भरकम बिजली के बिल कैसे चुका पाएंगे. इसको लेकर मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ ही निम्न वर्ग के परिवारों में भी चिंता है. मंगलवार को पूर्व कांग्रेस के मंत्री पीसी शर्मा ऐसे ही गरीबों के बिजली बिल लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिल दिखाकर समस्या के निदान के लिए मांग की.
गरीबों के आ रहे 11000 रुपये के बिल
पीसी शर्मा ने कहा कि जिनके पास खाने और कमाने को भी पैसा नहीं है. उनके यहां 11-11 हजार के बिल आ रहे हैं. इन बिलों को कैसे चुका पाएंगे. सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों के बिल माफ किए जाने चाहिए. वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बिजली बिल माफ करने के सवाल को टालते रहे. उन्होंने कहा कि सरकार पहले से ही 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली गरीबों को दे रही है.
कमलनाथ ने ही इंडियन वैरियंट का उठाया था मामला, अब WHO ने मानी बात : पीसी शर्मा
पीसी शर्मा ने कहा कि भले ही ऊर्जा मंत्री इस मामले में विचार करने की बात कह रहे हों, लेकिन उनकी बातों से ऐसा नहीं लगता कि गरीबों के बिजली बिल माफ करने का सरकार का कोई इरादा है.