भोपाल। शिक्षक दिवस के दूसरे दिन भी राजधानी के कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. बाणगंगा स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक दिवस के दूसरे दिन संगोष्ठी का आयोजित किया गया.
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि शिक्षकों का यह संकल्प लेना चाहिए कि वह इन बस्तियों में रहने वाले हर एक बच्चे को शिक्षित करेंगे, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे. साथ ही स्कूल के सभी बच्चों से पढ़ाई पूरी करने की अपील की और कहा की इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी, ताकि हर बच्चा पढ़ पाए.