भोपाल। देश में संपूर्ण लॉकडाउन के चलते शैक्षणिक गतिविधियां बंद हैं, ऐसे में स्कूलों द्वारा ऑनलाइन अध्ययन कराया जा रहा है. ऑनलाइन अध्ययन के चलते कई अभिभावकों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है क्योंकि उनके पास स्मार्टफोन जैसी सुविधाएं नहीं हैं. निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन फीस वसूलने के मामले और ऑनलाइन किताब कॉपियां बेचने के मामले पालक संघ के पास आ रहे थे. जिसको लेकर अभिभावक पालक संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्र लिखा था. मुख्यमंत्री ने पालक संघ की 4 मांगे मानते हुए तुरंत कार्रवाई कर स्कूलों को नोटिस दिया, जिसका पालक संघ ने शुक्रिया अदा किया.
पालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा ने बताया कि हमने 5 मांगे रखी थी, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केवल 4 मांगे मानी है. उन्होंने कहा हमारी पांचवी मांग थी कि लॉकडाउन के चलते स्कूलों में 3 माह की फीस माफ की जाए, जिसको सरकार ने स्थगित किया है पर माफ नहीं किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से एक बार फिर मांग की है कि सरकार 3 माह की फीस माफ करे.
अभिभावक पालक संघ का कहना है कि लॉकडाउन के चलते सभी प्रकार के व्यवसाय बंद हैं. ऐसे में अभिभावकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लॉकडाउन में मार्च-अप्रैल की फीस माफ की जाए. पालक संघ ने कहा कि जब तक हमारी ये मांग पूरी नहीं होगी हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे.