भोपाल। राजधानी के भारत भवन में पेंटिंग्स प्रदर्शनी लगाई गई. इसमें मॉडर्न आर्ट पेश किया गया. इस प्रदर्शनी में 158 नए और वरिष्ठ कलाकारों की पेंटिंग्स को लगाया गया है.
मॉडर्न आर्ट में वैसे तो कई पेंटर्स ने देश-विदेश में नाम कमाया है, लेकिन आज भी कई नए कलाकारों को अपनी पेंटिग्स की प्रदर्शनी को लेकर मौका आसानी से नहीं मिल पाता और कई बार आर्थिक कठिनाईयां भी आड़े आ जाती हैं. ऐसे ही नए कलाकारों को एक मंच देने के उद्देश्य से राजधानी में मॉडर्न आर्ट एक्जीबिशन का आयोजन किया गया है.
इस प्रदर्शनी का आयोजन चंडीगढ़ ललित कला एकेडमी और भारत भवन ने संयुक्त रूप से किया है. इस प्रदर्शनी में न केवल नए कलाकारों बल्कि वरिष्ठ कलाकारों की भी कलाकृतियों को लगाया गया है. चंडीगढ़ ललित कला एकेडमी के चेयरमैन भीम मल्होत्रा ने इस प्रदर्शनी के बारे में बताया कि इसमें करीब 158 नए और वरिष्ठ कलाकारों की पेंटिंग्स को लगाया गया है. जिसमें करीब 170 पेंटिंग्स यहां प्रदर्शित की गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यही है कि चंडीगढ़ के सभी कलाकारों की प्रतिभा के बारे में लोग जानें और उन्हें एक मंच मिले.