भोपाल| मध्यप्रदेश के आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर भोपाल के चिनार पार्क में प्रदर्शन किया. ये सभी लोग सरकार के किए गए अपने वादे को याद दिलाने पहुंचे. कर्मचारियों का कहना है कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में उन्हें नियमित करने का वादा किया था. चुनाव के समय कांग्रेस ने कहा था कि सरकार बनने के 60 दिन के अंदर बिजली कर्मचारियों को नियमित कर देंगे. वहीं प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है.
सात महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी आज तक कांग्रेस सरकार ने अपने किए गए वचन को पूरा नहीं किया है. बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन कर रहे सभी कर्मचारी मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए हैं.
सभी कर्मचारियों का कहना है कि वो जान जोखिम में डालकर रात दिन काम करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी उनको न सैलरी मिलती है और न ही हादसे के बाद कोई मुआवजा दिया जाता है. जबकि नियमित कर्मचारियों को पेंशन भी मिलती है और कोई हादसा हो जाता है तो मुआवजा भी मिलता है.