भोपाल। राजधानी भोपाल की शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों की सहभागिता से स्कूली शिक्षा विभाग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम 'अनुगूंज' का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में छात्राओं ने मल्हारी और भरननाट्यम की प्रस्तुति दी. मल्हारी नृत्य में दस शासकीय विद्यालयों की करीब सौ छात्राओं ने शिरकत की.
भारतीय संस्कृति और इतिहास की प्राचीनतम नृत्य शैली भरतनाट्यम में भाव भंगिमाओं का विशेष योगदान होता है. इसमें सभी के लिए मंगल कामनाओं के साथ रंगमंच की स्तुति प्रस्तुत की गई. इसके साथ ही चारों दिशाओं, धरती, आकाश और गुरु की स्तुति की गई. मल्हारी नृत्य के रूप में मंगल कामना और स्तुति की गई.