भोपाल। होटल प्रबंधन के छात्रों को ज्यादा से ज्यादा अपने काम के बारे में सीखे मिले इसके लिए होटल प्रबंधन संस्थान में थीम आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें होटल प्रबन्धन ने जरूरी जानकारी दी.
चाहे फिर पैंट्री का काम हो, अटेंडेंट का या फिर मैनेजमेंट का सभी ने मिलकर एक थीम पर रेस्टोरेंट डिज़ाइन कर काम किया. छात्रों का कहना है कि थीम आधारित कार्यशाला में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, जो भविष्य में काम आएगी.
छात्रों में प्रबंधन, पाक कला और प्रबंध एक्सीक्यूशन, लीडरशिप और इवेंट ऑर्गेनाइजर जैसे गुणों को सीखाया गया. जो कि विद्यार्थियों को उनके जॉब में काम आएगी.