ETV Bharat / state

स्टूडेंट ने वर्कशॉप में सीखे ऐसे गुर जिससे करियर को लगेंगे 'पंख' - भोपाल

छात्रों के लिए होटल प्रबंधन संस्थान में थीम आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें होटल प्रबन्धन ने जरूरी जानकारी दी.

छात्रों के लिए वर्कशॉप का आयोजन
author img

By

Published : May 3, 2019, 11:44 PM IST

भोपाल। होटल प्रबंधन के छात्रों को ज्यादा से ज्यादा अपने काम के बारे में सीखे मिले इसके लिए होटल प्रबंधन संस्थान में थीम आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें होटल प्रबन्धन ने जरूरी जानकारी दी.

चाहे फिर पैंट्री का काम हो, अटेंडेंट का या फिर मैनेजमेंट का सभी ने मिलकर एक थीम पर रेस्टोरेंट डिज़ाइन कर काम किया. छात्रों का कहना है कि थीम आधारित कार्यशाला में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, जो भविष्य में काम आएगी.

छात्रों के लिए वर्कशॉप का आयोजन

छात्रों में प्रबंधन, पाक कला और प्रबंध एक्सीक्यूशन, लीडरशिप और इवेंट ऑर्गेनाइजर जैसे गुणों को सीखाया गया. जो कि विद्यार्थियों को उनके जॉब में काम आएगी.

भोपाल। होटल प्रबंधन के छात्रों को ज्यादा से ज्यादा अपने काम के बारे में सीखे मिले इसके लिए होटल प्रबंधन संस्थान में थीम आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें होटल प्रबन्धन ने जरूरी जानकारी दी.

चाहे फिर पैंट्री का काम हो, अटेंडेंट का या फिर मैनेजमेंट का सभी ने मिलकर एक थीम पर रेस्टोरेंट डिज़ाइन कर काम किया. छात्रों का कहना है कि थीम आधारित कार्यशाला में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, जो भविष्य में काम आएगी.

छात्रों के लिए वर्कशॉप का आयोजन

छात्रों में प्रबंधन, पाक कला और प्रबंध एक्सीक्यूशन, लीडरशिप और इवेंट ऑर्गेनाइजर जैसे गुणों को सीखाया गया. जो कि विद्यार्थियों को उनके जॉब में काम आएगी.

Intro:भोपाल- जब तक हम खुद कुछ काम नहीं करते तब तक हमें उसकी बारीकी के बारे में पता नहीं चल पाता और विद्यार्थियों के मामले में यह बात सबसे ज्यादा मायने रखती है कि वह लैक्चर से कम और प्रैक्टिकल से ज्यादा सीख पाते है।
बच्चे ज्यादा से ज्यादा अपने काम के बारे में सीख पाए और जान पाएं इसी मकसद से होटल प्रबंधन संस्थान में थीम आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया।


Body:होटल प्रबन्ध के कई बिंदुओं के बारे में यहाँ के विद्यार्थियों ने खुद काम किया और सीखा। चाहे फिर पैंट्री का काम हो,अटेंडेंट का या फिर मैनेजमेंट का,सभी ने मिलकर एक थीम पर रेस्टोरेंट डिज़ाइन कर काम किया।
विद्यार्थियों ने इस बारे में बताया कि हमने जब यह काम किया तब बहुत से बातें जानने मिली जो हमें आगे भविष्य में काम आएगी।



Conclusion:गौरतलब है कि विद्यार्थियों में प्रबंधन,पाक कला और प्रबंध एक्सीक्यूशन, लीडरशिप और इवेंट ऑर्गेनाइजर जैसे गुणों को सीखाने के मकसद से आयोजित की गई हैं जो कि विद्यार्थियों को उनके जॉब में काम आएगी।
बाइट1- शैशव
बाइट2- सेमसन
बाइट3- शिवांकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.