भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान ज़ोन 4 के एडिशनल एसपी दिनेश कुमार कौशल ने लोगों की शिकायतें सुनी और उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके शिकायत के आधार पर जांच करेंगे. जो भी तथ्य आएंगे फिर आगे कार्रवाई की जाएगी.
चिटफंड, भू माफिया, मिलावट साइबर ठगों के खिलाफ की गई है जनसुनवाई
भोपाल में हर मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है. वहीं राजधानी भोपाल के बैरागढ़ संभाग में भी यही जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें चिटफंड भूमाफिया मिलावटी और साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज करने को लेकर यह जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें कई लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे.
इससे पहले भी हो चुकी है कई जनसुनवाई
पहले भी कई जन सुनवाई हो चुकी है, इससे पूर्व में मंगलवार को जब जनसुनवाई हुई थी तो पुलिस के पास जिले में 59 मामले सामने आए थे. जिसमें पुलिस ने कई मामलों में भू माफियाओं के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था. बता दें कि जन सुनवाई के दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट फूड विभाग से फ़ूड अधिकारी और पुलिस विभाग से भी अधिकारी मौजूद रहे. इन्हीं समस्याओं के आधार पर माफियाओं पर कार्रवाई करते हैं और उनकी संपत्तियों को नेस्तनाबूद करने का काम पुलिस करती है.