भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र में अवैध रेत खनन को लेकर कई विधायकों ने सवाल लगाए. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेत माफियाओं को सरकार का संरक्षण है. उदाहरण के तौर पर जेसीबी छुड़वाने के लिए संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का हवाला देते हुए कांग्रेस विधायकों ने सरकार से जवाब मांगा. इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक होती रही और कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया. हालांकि इस दौरान कुणाल चौधरी के अलावा कोई भी विधायक सदन से बाहर नहीं गया.
अवैध रेत उत्खनन को लेकर विपक्ष का सदन से वॉक आउट
गुरुवार को सदन में अवैध रेत उत्खनन को लेकर सवाल उठाए गए. ग्वालियर से कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार, पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आरिफ अकील, जयस विधायक हीरालाल अलावा ने अवैध उत्खनन को लेकर सरकार पर माफिया के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया. संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर का उदाहरण देते हुए कांग्रेस ने सरकार पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया. हालांकि खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अवैध उत्खनन को लेकर हुई कार्रवाई को लेकर जवाब देते हुए कहा कि कुल 382 एफआईआर( FIR) की गई है और करीब 40 से ज्यादा वाहन जब्त किए हैं.
शराब ना बिकने से नहीं होगी शराबबंदी- प्रद्युम्न सिंह तोमर
लॉक डाउन की कोई स्थिति नहीं है
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार पूरे प्रदेश में नजर बनाए हुए है. क्राइसिस मैनेजमेंट टीम लगातार बैठक कर सरकार को इसकी जानकारी दे रही है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि मध्यप्रदेश में लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति नहीं है. सब कुछ अंडर कंट्रोल है. वहीं खनन माफिया को लेकर सारंग का कहना है कि मध्यप्रदेश में सभी माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के टीका लगवाने पर उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि टीका सुरक्षित है ऐसे में सभी लोग आगे होकर टीका लगवाएं. सदन में अवैध खनन को लेकर कांग्रेस के हंगामे पर विश्वास सारंग का कहना है कि हम इस मामले पर विशेषाधिकार हनन दर्ज कराएंगे.
किसानों के प्रति कांग्रेस असंवेदनशील
वहीं मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि किसानों जैसे संवेदनशील विषय पर कांग्रेस वॉकआउट कर जाती है, जबकि बीजेपी उत्तर देने के लिए तैयार थी. लेकिन कांग्रेस को समझना चाहिए और किसानों के महत्वपूर्ण मुद्दे को सुनना चाहिए. जबकि मंत्री बृजेंद्र सिंह जवाब दे रहे थे. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधायक किसानों को लेकर असंवेदनशील हैं.
मध्य प्रदेश से माफियाओं के खिलाफ जहां एक तरफ सरकार लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अवैध खनन को लेकर भी लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. विधानसभा में भी पहले दिन से ही अलग-अलग विधायकों द्वारा अवैध उत्खनन को लेकर सरकार से सवाल किए गए.