भोपाल। कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया है. सभी छात्र आनलाइन इन्टरेक्टिव कक्षाओं में रुचि दिखा रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश के 19 शासकीय विश्वविद्यालयों ने लॉकडाउन अवधि में 8 हजार 966 ऑनलाइन इन्टरेक्टिव कक्षाएं, 3 हजार 486 वीडियो लेक्चर, 2 हजार 331 ऑडियों लेक्चर, 8 हजार 758 पीडीएफ लेक्चर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं 398 शोध पत्र भी प्रकाशित किए गए हैं, जोकि एक मिसाल है.
गवर्नर लालजी टंडन ने लॉकडाउन के दौरान छात्र-छात्राओं को घर पर रहते हुए पढ़ाने और युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने में सफलता के लिये प्रदेश के विश्वविद्यालयों की सराहना की है . उन्होंने विश्वविद्यालयों के प्रशासन तथा शैक्षणिक और आईसीटी विशेषज्ञों को भी बधाई दी है . उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने ईमेल, व्हाट्सएप और एसएमएस के द्वारा प्रदेश के दूरस्थ अंचलों, समुदायों और व्यक्तियों तक कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी पहुंचाने का काम किया है. विद्यार्थियों को घर पर रहते हुए उनकी पढ़ाई की संतोषजनक व्यवस्था करने, उनके शैक्षणिक पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों का संयोजन करने की वजह से पढ़ाई का नुकसान नहीं हुआ.