भोपाल। राजधानी भोपाल के कोतवाली इलाके में पैसे के लेनदेन को लेकर दो युवकों ने एक युवक पर गोली चला दी. हमले में युवक बाल-बाल बच गया. पुलिस ने सलमान नामक युवक और उसके साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मामला भोपाल के इमामी गेट का बताया जा रहा है. जहां पर बीती रात गोली चली. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. बीच बाजार में इस तरह की घटना हुई है, इसके चलते आसपास के सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है कि गोली चलाने के बाद आरोपी कहां भाग गए है. हालांकि आरोपी पहले से ही युवक के परिचित हैं और इनके बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कोई विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ा कि उसमें से एक युवक ने बंदूक निकाली और गोली मार दी.
पैसे के लेनदेन को लेकर था विवाद
विवाद पैसे के लेनदेन को लेकर सामने आया है. कई दिनों से लेन-देन को लेकर दोनों गुटों के बीच झगड़ा होता रहा. लेकिन बीती रात झगड़ा बढ़ा और युवक ने बंदूक तानकर सीधे गोली चला दी. हालांकि पीड़ित मामले में बाल-बाल बच गया. और वह सहम गया है
वहीं इस बारे में एसपी रामस्नेही मिश्रा का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जिसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं. अब फरियादी से उसे कंफर्म करना होगा और गिरफ्तार जल्द करेंगे.