ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, नाबालिग की मौत दूसरे की हालत गंभीर - गंजबासौदा के नाबालिग की एक्सीडेंट में मौत

भोपाल में एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

berasiya police thana
बैरसिया पुलिस थाना
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:29 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया में गुरुवार शाम को एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का बैरसिया के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने शव का शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है और अज्ञात ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है.

बैरसिया थाने के एसआई सीएल चौधरी ने बताया कि गंजबासौदा के रहने वाले गौरी शंकर शर्मा का बेटा अक्षत शर्मा (17) 11वीं कक्षा का छात्र था. वह अपनी बुआ के घर विदिशा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह गुरुवार को अपने कजिन भाई के साथ किसी काम से नरसिंहगढ़ गया था. काम पूरा करने के बाद जब वो वापस लौट रहे थे, तभी बैरसिया थाना के नरसिंहगढ़ रोड पर एक अज्ञात ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि अक्षत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं उसका कजिन भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका बैरसिया के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है. घटना गुरुवार शाम को होने के कारण मृतक का गुरुवार को पीएम नहीं हो पाया था. जिस कारण से पुलिस ने शुक्रवार सुबह मृतक का पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया है. पुलिस अज्ञात ट्रैकर चालक की तलाश में जुट गई है.

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया में गुरुवार शाम को एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का बैरसिया के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने शव का शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है और अज्ञात ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है.

बैरसिया थाने के एसआई सीएल चौधरी ने बताया कि गंजबासौदा के रहने वाले गौरी शंकर शर्मा का बेटा अक्षत शर्मा (17) 11वीं कक्षा का छात्र था. वह अपनी बुआ के घर विदिशा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह गुरुवार को अपने कजिन भाई के साथ किसी काम से नरसिंहगढ़ गया था. काम पूरा करने के बाद जब वो वापस लौट रहे थे, तभी बैरसिया थाना के नरसिंहगढ़ रोड पर एक अज्ञात ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि अक्षत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं उसका कजिन भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका बैरसिया के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है. घटना गुरुवार शाम को होने के कारण मृतक का गुरुवार को पीएम नहीं हो पाया था. जिस कारण से पुलिस ने शुक्रवार सुबह मृतक का पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया है. पुलिस अज्ञात ट्रैकर चालक की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.