भोपाल। भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश में स्वास्थ विभाग की प्रशासनिक सर्जरी की है. जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को बदलने जा रहा है. जबलपुर में सीएमएचओ को बदलने के बाद अब इंदौर सहित 5 अन्य जिलों के सीएमएचओ का तबादला कर दिया गया है. सभी को तत्काल प्रभाव से जॉइन करने के आदेश जारी किए हैं, इन जिलों के अधिकारियों का ट्रांसफर हो गया है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
बड़वानी सिविल सर्जन डॉ भूरेसिंह सेतिया का तबादला जिला स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर में किया, वहीं इंदौर सीएमएचओ डॉक्टर प्रवीण जड़िया को क्षेत्रीय परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र का प्रभारी बनाया गया है. साथ ही क्षेत्रीय परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र का प्रभारी पर वर्तमान मे प्रभारी डॉक्टर विजय अग्रवाल को जिला अस्पताल इंदौर का सर्जरी विशेषज्ञ पद पर नियुक्ती दी गई है.
एक मई से शुरू होंगे तबादले, ट्रांसफर पॉलिसी पर कैबिनेट की मुहर
वहीं डिंडौरी सीएमएचओ डॉ आरके मेहरा का ट्रांसफर उमरिया सीएमएचओ के पद पर किया गया है. वहीं राजेश श्रीवास्तव को सीएमएचओ उमरिया से ट्रांसफर कर जिला चिकित्सालय उमरिया में ही सर्जरी विशेषज्ञ बनाया गया है. साथ ही डॉ रमेश सिंह मरावी को जिला चिकित्सालय डिंडौरी से सीएमएचओ डिंडौरी बनाया गया है.